”सीएम केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही बीजेपी” – आप
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर उपराज्यपाल विनय सक्सेना की चिट्ठी पर प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा कि, बीजेपी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश कर रही है. दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी ने कहा कि, सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल आठ से अधिक बार 50 से नीचे आ चुका है. जिसकी वजह से सीएम कोमा में जा सकते हैं, वही ऐसी हालत में उन्हें ब्रेन स्टोक भी हो सकता है.
एलजी के प्रधान सचिव ने केजरीवाल पर लगाया ये आरोप
बता दें कि, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का बयान दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना के प्रधान सचिव द्वारा दिल्ली सीएम पर लगाए जा रहे गंभीर आरोप के बाद आया है. उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है. जिसमें केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए लिखा गया है कि, अरविंद केजरीवाल जेल में कैलोरी कम ले रहे हैं, जिसकी वजह से उनका वजन लगातार घटता जा रहा है.
इसके आगे एलजी ने चिट्ठी में लिखा है कि, सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की है. इससे संबंधित एलजी के प्रधान सचिव ने दिल्ली के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है, जिसमें छह जून से 13 जुलाई के बीच अरविंद केजरीवाल की डाइट और इंसुलिन से संबंधित सूचना दी गई है.
Also Read: अवैध खनन के खिलाफ ईडी का बड़ा एक्शन, हरियाणा का विधायक गिरफ्तार …
जमानत के बाद भी तिहाड़ जेल में बंद हैं केजरीवाल
सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद दिल्ली सीएम अभी भी तिहाड़ जेल में बंद हैं, उन्हें कोर्ट ने ईडी के केस में जमानत दी थी, लेकिन सीबीआई केस में गिरफ्तार होने के कारण वे अभी भी तिहाड़ जेल में बंद हैं. सीबीआई मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. दिल्ली के सीएम को मार्च 2024 में ईडी ने दिल्ली में एक कथित शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था. इस मामले में पहले ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे थे. ईडी ने केजरीवाल को शराब घोटाले का किंग पिन बताया था, वहीं दिल्ली सीएम को इसके बाद तिहाड़ जेल से ही भ्रष्टाचार मामले में भी गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत को 25 जुलाई तक के लिए बढा दिया गया है.