भाजपा का सोशल मीडिया वार, सवालों के घेरे में हार्दिक

0

हार्दिक पटेल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं है। दरअसल, भाजपा ने हार्दिक पटेल पर सोशल मीडिया के जरिए हमला बोल दिया है। भाजपा के इस हमले से हार्दिक कई सवालों के घेरे में आ गये है। भाजपा आईटी सेल के द्वारा सोशल मीडिया पर ये बात भी तेज़ी से फैला रही है कि पाटीदार आंदोलन के पीछे कांग्रेस थी।

हार्दिक पटेल का इस्तेमाल किया गया

बीजेपी से जुड़े कल्पेश राठवी ने ट्वीट किया, “ये पूरा आंदोलन कांग्रेस को बचाने के लिए और उसे मदद देने के लिए और पाटीदार समुदाय को ठगने के लिए था।”बीजेपी आईटी सेल से जुड़े पार्थ रावल ने ट्वीट किया, “शांत गुजरात में अफरा तफरी फैलाने के लिए हार्दिक पटेल का इस्तेमाल किया गया। ये सब कांग्रेस के पैसों से हो रहा था।आपको बता दे कि हार्दिक की कांग्रेस के साथ सोमवार को बैठक हुई थी। जिसमें हार्दिक ने कांग्रेस के सामने कुछ शर्ते रखी थी जिनमें से चार शर्ते मान ली गई है।

also read : विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में बने नम्बर वन

1985 में कांग्रेस ने पाटीदारों पर गोलियां चलवाईं थीं

मुलाकात के बाद हार्दिक पटेल ने कहा है कि कांग्रेस से पांच मुद्दों पर बातचीत हुई है जिनमें से चार मुद्दे कांग्रेस ने मान लिए हैं। इनमें पाटीदार आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों के लिए मुआवज़ा भी शामिल है। एक ओर हार्दिक कांग्रेस के करीब आते दिख रहे हैं वहीं सोशल मीडिया पर भाजपा उन्हें घेरने की हर संभव कोशिश करती दिख रही है।हार्दिक पटेल को जवाब देते हुए दीपेश पटेल ने फ़ेसबुक पर लिखा, “1985 में कांग्रेस ने पाटीदारों पर गोलियां चलवाईं थीं।

also read : तीनों खान का फीका पड़ा जादू

लालच में पाटीदार गुमराह न हो

उसमें मारे गए पाटीदारों के परिवारों को कांग्रेस ने क्या दिया ये पूछिए?”गुजरात की ‘ख़ामोशी’ का मोदी के लिए संदेश क्या?पाटीदार आंदोलन से जुड़े रहे अश्विन सांकड़ासरिया ने फ़ेसबुक पर लिखा, “जो कांग्रेस 2019 तो क्या 2024 में बहुमत हासिल करती नहीं दिख रही है उसका क्या विश्वास किया जाए? आर्थिक रूप से पिछड़े समाज के दर्जे के लालच में पाटीदार गुमराह न हो। “इस मुलाक़ात की गुजरात में सोशल मीडिया में काफ़ी चर्चा है।

also read : कभी करती थी मजदूरी …आज है सब इंस्पेक्टर

ये कौन बनेगा करोड़पति का खेल था

कांग्रेस और हार्दिक की मुलाकातों पर भी सवालियां निशान लग रहे है। बीते चौबीस घंटों में इस हैशटैग के साथ 12 हज़ार से अधिक ट्वीट किए गए हैं जिनमें अधिकतर ट्वीट बीजेपी आईटी सेल की ओर से किए गए हैं। गुजरात भाजपा के आईटी सेल के कन्वेनर पंकज शुक्ला ने हार्दिक पटेल पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, “सबको ऐसा लग रहा था कि ये आंदोलन आरक्षण और शराब मुक्ति के लिए है लेकिन सबको पता चल गया कि ये कौन बनेगा करोड़पति का खेल था।

also read : पीएम ने पटेल को दी श्रद्धांजलि , इंदिरा गांधी को किया याद

जरा अपने सरकार से तो पूछो

“भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष रित्विज पटेल ने कहा, हार्दिक का चेहरा समूचे समाज के सामने बेनकाब हो गया है। हमेशा भाजपा के साथ खड़ा रहने वाला पाटीदार समाज हार्दिक को जान गया है। रित्विज को जवाब देते हुए सिकंदर रे ने लिखा, “हार्दिक पटेल आपसे अच्छे, पटेल समाज के बारे में सोचते हैं। आपने क्या किया? पटेल समाज के लिए लाठियां चलवाईं, गोली चलवाई, जरा अपने सरकार से तो पूछो।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More