आज शाम को टकराएगा बिपरजॉय, गृह मंत्री ने तेलंगाना दौरा किया रद्द…
भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के आज शाम गुजरात के तट से टकराने की संभावना है. इसकी दिशा बदल गई है. ऐसे में गुजरात के लिए खतरा बढ़ा है. पहले बिपरजॉय पाकिस्तान के समुद्री तट की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन अब थोड़ा पूरब की ओर मुड़कर ये उत्तरी गुजरात तट की तरफ जा रहा है. दिशा बदलने के साथ-साथ एक बदलाव ये भी है कि तूफ़ान की गति भी बढ़ गई है. साइक्लोन आज शाम को जखाऊ पोर्ट के पास तट से टकराएगा. उस समय समुद्री हवाओं की रफ्तार 125 से 135 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.
74,000 से अधिक लोगों को शेल्टर होम भेजा…
बता दे कि गुजरात सरकार ने कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट के पास वाले 7 जिलों से करीब 74,000 से अधिक लोगों को निकालकर शेल्टर होम भेजा है. गुजरात में NDRF की 19 टीमें तैनात हैं. तूफ़ान बिपरजॉय के चलते कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, मोरबी, राजकोट और जूनागढ़ में नुकसान की आशंका है. आज सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात में भारी बारिश का अनुमान है. तूफान बिपरजॉय के चलते 9 राज्य भी अलर्ट पर हैं. इनमें गुजरात, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा शामिल हैं।
महाराष्ट्र में तैनात रहेंगी 14 टीमें…
गुजरात के जामनगर में 2, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, मोरबी, वलसाड और गांधीनगर में एक-एक टीम तैनात की गई है. महाराष्ट्र की बात की जाए तो यहां 14 टीमों को लगाया गया है. इसमें से 5 को मुंबई में तैनात किया गया है, जबकि बाकी को अलर्ट मोड पर रखा गया है. हर टीम में करीब 35-40 कर्मचारी हैं. सभी पेड़ और पोल कटर, हवा वाली नाव और बुनियादी दवाओं से लैस हैं।
इलाकों में भारी नुकसान होने की आशंका…
मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून को यानि कि आज अरब सागर के उत्तर-पूर्व में बहुत हलचल होगी. समंदर में 9 फीट से लेकर 20 फीट तक तूफानी लहरें उठेगी. समंदर में आने वाली हाई-टाइड से तटीय इलाकों में भारी नुकसान होने की आशंका है. खतरा सिर्फ समंदर से उठने वाली लहरों और तूफान का नहीं है, मौसम विभाग की तरफ से मूसलाधार बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, रोजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में रिकॉर्ड तोड़ बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में बादल फटने की संभावना भी जताई गई है.
राज्य से लेकर केंद्र तक अलर्ट मोड में….
बिपरजॉय तूफान को लेकर इस वक्त राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक अलर्ट मोड पर है. देश के गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, तीनों सेना प्रमुख, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, गुजरात के मुख्यमंत्री और आपदा प्रबंधन से जुड़ा हर कर्मचारी और मौसम विभाग सबकी नजर इस वक्त सिर्फ बिपरजॉय तूफान पर है।
गृह मंत्री ने तेलंगाना दौरा किया रद्द…
गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को तेलंगाना का दौरा रद्द कर दिया है. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर तेलंगाना में उनका कार्यक्रम होने वाला था. अमित शाह की तीन सभाएं होने वाली थी. गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह गृह मंत्रालय में ही मौजूद रह कर तूफान के हालात पर नजर रखेंगे.
रक्षा मंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों से की बात…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को तीनों सेना प्रमुखों से बात की और चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के प्रभाव से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की. तैयारियों की समीक्षा करने के बाद सिंह ने कहा. कि सशस्त्र बल चक्रवात के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने में हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।
तो वही राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा है. कि राजस्थान सरकार बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से बचाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि किसी भी हालात से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एस डी आर एफ) की 17 टीम नियुक्त की गई हैं. और 30 टीम को तैयार रहने को कहा गया है, जहां कहीं भी इसकी जरूरत होगी, वहां इन्हें भेजा जाएगा।
read also- कुशीनगर में दर्दनाक हादसा: आग लगने से मां सहित पांच बच्चों की मौत