यूपी में बनेगा बायो प्लास्टिक पार्क, सीएम ने दिए तेजी लाने के निर्देश…
यूपी में बायो प्लास्टिक के निर्माण के जरिए प्रदूषण को कम करने में लगी योगी सरकार प्रदेश में 2000 करोड़ की लागत से बायो प्लास्टिक पार्क की स्थापना करने जा रही है. बताया जा रहा है कि पार्क लखीमपुर खीरी जनपद के गोला गोकर्णनाथ के समीप कुंभी गांव में 1000 हेक्टेयर में तैयार होगा जिसको योगी सरकार ने जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए है.
बलरामपुर चीनी मिल फर्म करेगी निर्माण
बता दें कि इस पार्क का निर्माण बलरामपुर चीनी मिल फर्म करेगी. इस पार्क के बनने के बाद यहां बड़ी मात्रा में रोजगार का सृजन होगा बल्कि बायो प्लास्टिक पार्क बनने से क्षेत्र में कई अन्य सहायक उधोग भी स्थापित हो सकेंगे. पार्क के विकास के लिए UPDA को नोडल बनाया गया है.
निर्मित ही सकेंगे औधौगिक उत्पाद…
गौरतलब है कि बायो प्लास्टिक एक प्रकार का प्लास्टिक होता है जो प्राकृतिक सामग्रियों जैसे मक्का, सूरजमुखी और शक्कर से बनाया जाता है. इसे प्राकृतिक प्लास्टिक भी कहा जाता है. यह तेजी से विघटित हो जाता है जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषण का प्रभाव कम होता है. इसका उपयोग न केवल पर्यावरण स्थिरता को बढ़ावा देता है बल्कि इसका उपयोग अलग- अलग उधानों में भी किया जाता है.
पार्क में होंगे वैज्ञानिक अनुसंधान…
बायो प्लास्टिक पार्क के विकास से नए वैज्ञानिक व तकनीकी क्षेत्र में नौकरी के अवसर भी उत्पन्न होंगे, साथ ही ये पार्क वैज्ञानिकों और अनुसंधानकर्ताओं के लिए एक मंच भी प्रदान करेगा, जहां वे नवीनतम प्रौद्योगिकियों और अनुसंधानों के माध्यम से प्लास्टिक निर्माण की क्षमताओं को विकसित कर सकते हैं. इस पार्क में प्लास्टिक से जुड़ी विभिन्न प्रौद्योगिकियों का विकास और अध्ययन भी किया जाएगा.
अखिलेश की बढ़ी टेंशन, उपचुनाव में सपा कभी नहीं जीती करहल विधानभा सीट…
बायोप्लास्टिकः अनुप्रयोग और पर्यावरणीय लाभ
बायोप्लास्टिक का उपयोग पैकेजिंग, रेडीमेड गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य औद्योगिक उत्पादों जैसे विभिन्न उद्योगों में किया जा सकता है. इनके विकास और उपयोग से प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण की स्थिति को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.