यूपी: तिरंगा बांटने पर सिर कलम की धमकी, घर के बाहर चिपके ‘आईएसआईएस के साथी’ लिखे पोस्टर
यूपी के बिजनौर में एक शख्स ने दावा करते हुए कहा है कि उसकी पत्नी द्वारा तिरंगा बांटने पर सिर कलम करने की धमकी मिली है. जानकारी के अनुसार, शख्स का आरोप है कि पड़ोस में तिरंंगा बांटने पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उसके घर के आसपास सिर कलम करने की धमकी भरे पोस्टर चिपका दिए. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आवास पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात हैं. तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
पूरा मामला बिजनौर के किरतपुर थानाक्षेत्र का है. यहां घर-घर में तिरंगा बांटने पर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सिर कलम करने की धमकी दी गई है. धमकी लिखा पेपर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर के बाहर चस्पा मिला है. फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
मोहल्ला बुद्धूपाड़ा की रहने वाली शशि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है और पति अरुण कश्यप रेस्टोरेंट चलाते हैं. दोनों ने मिलकर मोहल्ले में घर घर तिरंगे वितरित किए. रविवार की सुबह उनके घर के बाहर एक पेपर चस्पा हुआ मिला. जिसमें लिखा था
‘तुझे घर-घर तिरंगा देने की बहुत खुशी है, तेरा भी सिर तन से अलग करना पड़ेगा. आईएसआईएस के साथी.’
ये पर्चे हाथ से लिखकर चिपकाए गए थे.
इसी प्रकार के दो पर्चे और घर के सामने ठेली पर तथा एक चाय की दुकान पर भी चस्पा मिला है. हालांकि, इस पर्चे की लिखावट में तमाम गलतियां दिखाई दे रही हैं, जिनसे अनुमान लगाया कि धमकी देने वाला ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है, जिसे हिंदी भी ठीक से लिखनी नहीं आती है.
Bijnor, UP | A man claims beheading threat posters for him pasted around his residence after he distributed Tiranga in his neighbourhood
SP says, "FIR registered, security deployed at his residence. Team constituted, investigation on. Action will be taken on the basis of facts." pic.twitter.com/kx2QWFGYyO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 16, 2022
कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी. एएसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. यह शरारती तत्वों की हरकत नजर आ रही है. मामले की जांच चल रही है.