बिहार : तिहाड़ जेल में रची गई थी ‘बाहुबली’ श्रीनारायण सिंह की हत्या की साजिश
बिहार के शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह की हत्या मामले के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि अपराधिक गिरोह के बीच वर्चस्व और प्रतिद्वंदिता को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।
घटना में शामिल शूटर को किया गिरफ्तार-
एसपी ने बताया कि दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद संतोष झा का शागिर्द विकास झा उर्फ कालिया ने प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की हत्या की साजिश रची थी। यह साजिश दिल्ली के तिहाड़ जेल में रची गई थी।
कालिया को शक था कि पूर्व मुखिया श्रीनारायण सिंह ने ही संतोष झा की हत्या कराई थी। गिरफ्तार शूटर नीरज पाठक ने इसका खुलासा किया है। इसी का बदला लेने के लिए कालिया ने अपने गुर्गों से श्रीनारायण सिंह की हत्या कराई है।
श्री नारायण सिंह की हत्या मामला-
बता दें कि रविवार को शिवहर जिले में जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। श्रीनारायण सिंह गांव में चुनाव प्रचार करने गए थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन पर गोली चला दी।
गोली लगने से घायल श्रीनारायण को समर्थक गाड़ी पर लाद कर शिवहर सदर अस्पताल ले आये। यहां स्थिति काफी गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने सीतामढ़ी रेफर कर दिया। यहां से पुलिस उन्हें सीतामढ़ी ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: वोटिंग से पहले गोलियों की गूंजा बिहार, जनता दल राष्ट्रवादी उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या
यह भी पढ़ें: ढाई घंटे में कलेक्टर से राजनेता फिर मुख्यमंत्री बने थे अजीत जोगी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]