बिहार : हत्या मामले में आया तेजस्वी और तेजप्रताप का नाम, FIR दर्ज
राष्ट्रीय जनता दल नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव समेत छह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है। एफआईआर में अनिल कुमार साधु, कालू पासवान, सुनीता देवी और मनोज पासवान के भी नाम दर्ज हैं।
बता दें कि रविवार सुबह पार्टी के एक पूर्व नेता शक्ति मलिक की हत्या हुई थी। इसी मामले में बिहार के पूर्णिया जिले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बता दें कि शक्ति मलिक राष्ट्रीय जनता दल के अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के सचिव रह चुके थे।
मामला शक्ति मलिक की पत्नी खुशबू देवी के बयान के आधार पर दर्ज किया गया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि तेजस्वी, तेज प्रताप या राष्ट्रीय जनता दल की ओर से अभी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
शक्ति मलिक ने तेजस्वी यादव पर लगाए थे गंभीर आरोप-
शक्ति मलिक ने एक वीडियो भी जारी कर पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे। शक्ति मलिक ने वीडियो में आरोप लगाया था कि टिकट के एवज़ में उनसे पार्टी फंड में बड़ी रकम जमा करने की मांग की गई थी।
हाल ही में बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी से निष्कासित कर दिए गए मलिक पड़ोसी जिले अररिया के रानीगंज विधानसभा से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ने की तैयारी में थे।
मलिक की पत्नी ने राजनीतिक साजिश के तहत अपने पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया और कई नेताओं के नाम लिए।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव : लालू ने पर्दे के पीछे से संभाली कमान, तेजस्वी को बनाया सीएम पद का उम्मीदवार
यह भी पढ़ें: बिहार : मुख्यमंत्री से मिले सुशांत के पिता, न्याय दिलाने का किया अनुरोध
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]