पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 7 IPS अफसरों का तबादला; देखें पूरी लिस्ट…
प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने सरकार पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है। राज्य में 7 आइपीएस अधिकारियों का मंगलवार को तबादला किया गया है। बिहार के गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पटना के रेल आइजी एमआर नायक को सैन्य पुलिस, पटना के आइजी की नई जवाबदेही दी गई है। इसके अलावा वह ट्रैफिक आइजी, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
महिला आइपीएस केएस अनुपम को आइजी आधुनिकीकरण की जवाबदेही दी गई है। केएस अनुपम फिलहाल मातृत्व अवकाश पर हैं। आइपीएस रवि रंजन कुमार को बीएमपी 12, सहरसा के समादेष्टा पद के अलावा बीएमपी 15 बाल्मीकि नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट-
बिहार सैन्य पुलिस 15 बाल्मीकि नगर के समादेष्टा संजय कुमार सिंह को अब मद्य निषेध विभाग, पटना का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अब तक पटना में मद्य निषेध विभाग के पुलिस अधीक्षक रहे राकेश कुमार सिन्हा को विशेष शाखा भेज दिया गया है।
मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक रहे पंकज कुमार अब आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस अधीक्षक होंगे। पटना के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई ASP का हुआ तबादला, जानिए किसे कहां मिली तैनाती
यह भी पढ़ें: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, बड़ी संख्या में इंस्पेक्टरों का हुआ ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]