51 लाख की ज्वेलरी लूट में बिहार पुलिस का चोलापुर में छापा, सर्राफा हिरासत में

दस अप्रैल को दिनदाहड़े बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हुई थी वारदात

0

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पिछले दिनों आभूषण की दुकान में दिनदहाड़े 51 लाख के आभूषण की लूट के मामले में बिहार पुलिस ने गुरूवार की दोपहर वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में छापा मारा. स्थानीय पुलिस के सहयोग से पुलिस ने सुआरी गांव निवासी एक आभूषण व्यवसायी को हिरासत में ले लिया है. उसकी दानगंज बाजार में आभूषण की दुकान है. पुलिस लूट के आभूषण खरीदने के संदेह में उसे हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को सर्विलांस और मुखबिर की सहायता से आभूषण दुकानदार के बारे में सूचना मिली थी. ऐसा माना जा रहा है कि लूट में शामिल बदमाशों का वाराणसी से कनेक्शन है.

Also Read: पत्नी का गर्भपात कराकर अस्पताल छोड़ भागे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामदयालू इलाके में कलकत्ता ज्वेलर्स नामक दुकान से 51 लाख के जेवरात लूट लिए गए थे. हथियारो से लैस बाइक सवार तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था.

सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से पुलिस को मिली बदमाशों की तस्वीरें

यह सनसनीखेज वारदात दस अप्रैल को दिनदाहाड़े ढाई बजे हुई थी. तीन की संख्या में आए बदमाशों ने पिस्टल के बल पर दुकान से आभूषण लूट लिए थे. इसके बाद हथियार लहराते हुए आसानी से रामदयालु रेलवे गुमटी की ओर मुख्य सड़क से भाग निकले. दुकान में लगे सीसी कैमरे को खंगाला गया तो बदमाशों की तस्वीर मिली. बदमाशों में से दो सिर पर कैप लगाये थे और पिट्ठू बैग लिया था. तीसरा बदमाश दोनों को कवर कर रहा था. बदमाशों से मास्क लगा रखे थे. जिस समय बदमाश दुकान में घुसे एक महिला ज्वेलरी खरीद रही थी. दुकान में घुसते ही बदमाशों से असलहे निकाल लिये. जान से मारने की धमकी देते हुए एक बदमाश सीधे दुकानदार के पास पहुंच गया. तब तक महिला ग्राहक ने बाहर निकलने का प्रयास किया. इतने में एक बदमाश ने महिला का हाथ पकड़ कर रोक लिया और चुपचाप बैठे रहने की हिदायत दी. इससे सहमी महिला बदमाशों की ओर से मुंह फेर कर टेबल पर बैठी रही. इसके बाद बदमाश सोने के आभूषण निकालकर बैग में भरते रहे. घटना की जांच के बाद नगर एएसपी भानू प्रताप सिंह ने एसआइटी का गठन किया गया है.

दो बदमाशों ने लगा रखा था मास्क

आभूषण कारोबारी विनोद साह ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान पर बेटा गोपाल और स्टाफ सोनू मौजूद थे. उस वक्त एक महिला ग्राहक भी थी. इसी दौरान बाइक से आये बदमाश पहुंचे थे. इनमें से एक ग्राहक बनकर पहले दुकान में घुसा. हेलमेट काउंटर पर रखा और सोने की भारी चेन दिखाने को कहा. पुत्र गोपाल ने डब्बा निकाल कर आभूषण दिखाने लगा. तभी वह बदमाश मुंह से पान मसाला थूकने के बहाने बाहर निकला. बाहर खड़े दोनों बदमाशों को इशारा कर अंदर बुला लिया. दोनों ने मास्क लगा रखा था. दुकान में घुसते ही दोनों बदमाशों ने पिस्टल तान दी. इसके बाद सोने और चांदी के जेवरात लूट लिए. लूट का विरोध करने पर कारोबारी पुत्र से बदमाशों की हाथापाई भी हो गई थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More