Bihar Board 10th Result 2019: यहां देखें नतीजे, टॉपर्स की सूची
Bihar Board 10th Result 2019: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने माध्यमिक (10th class) परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया। बिहार बोर्ड की सालाना परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bsebresult.online या http://www.bsebonline.org पर देख सकते हैं।
बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 13, 29,36 छात्र यानी कुल 80.73 % पास हुए। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा आधुनिक तकनीकि के कारण इतना जल्दी रिजल्ट जारी कर पाना संभव हुआ।
सिमुलतला आवासीय विद्यालय से मिले सभी टॉपर्सः
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 में टॉप-10 में 23 विद्यार्थियों का नाम आया था जिसमें सबसे ज्यादा सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 16 छात्रों ने टॉप किया था। इस बार भी सिमुलतला विद्यालय के सावन राज भारती ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर सिमुलतला स्कूल के रविन्द्र राज ने 96 फीसदी अंक पाए हैं। इस बार फिर से सिमुलतला विद्यालय ने बाजी मारी है। पहले 5 रैंक पाने वाले 8 स्टूडेंट्स सिमुलतला के हैं।
ये भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ के निजी सचिव समेत 50 ठिकानों पर पड़ा छापा, ये है वजह?
टॉप 5 रैंक हासिल करने वाले सिमुलतला स्कूल के छात्र
पहला स्थान
सावन राज भारती 97.2 फीसदी मार्क्स
दूसरा स्थान
रौनित राज- 96.6 फीसदी अंक
तीसरा स्थान
प्रियांशु राज- 96.2 फीसदी
चौथा स्थान
आदर्श रंजन- 96 फीसदी अंक
आदित्य राय- 96 फीसदी अंक
प्रवीण प्रखर- 96 फीसदी अंक
पांचवा स्थान
हर्ष कुमार- 95.8 फीसदी अंक
वसंत कुमार- 95.8 फीसदी अंक
कुल 13 लाख से ज्यादा छात्र और छात्राएं पास:
-प्रथम श्रेणी में 2 लाख 90 हजार छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।
-द्वितीय श्रेणी में 5,56,131 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।
-तृतीय श्रेणी में 454450 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।
-कुल 13,20036 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इन में 683990 छात्र और 636046 छात्राएं पास हुए हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 के परीक्षाफल में कुल 80.73 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो पिछले वर्ष 68.89 प्रतिशत था। इस प्रकार, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 में कुल 11.84 प्रतिशत विद्यार्थी पिछले वर्ष की तुलना में अधिक उत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों में कुल 3,14,813 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 18,789 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है, जिसकी परीक्षा मई में होंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)