बिहार DGP गुप्तेशवर पांडेय का सियासी करियर फंसा, न तो JDU और न ही BJP ने टिकट दिया
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर JDU ने अपने सभी 115 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में जहां डीजीपी की नौकरी छोड़कर वीआरएस लेने वाले IPS गुप्तेश्वर पांडेय का नाम गायब है, तो वहीं उनके ही जूनियर रहे बिहार के पूर्व आईपीएस अफसर को पार्टी ने टिकट दे दिया है।
दरअसल गुप्तेश्वर पांडेय के साथ-साथ बिहार के पूर्व डीजी रहे आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार ने भी जदयू की सदस्यता ली थी।
माना जा रहा था कि गुप्तेश्वर पांडेय को जेडीयू बक्सर से टिकट देगी लेकिन जेडीयू की जारी लिस्टा में गुप्तेश्वर पांडेय का नाम नहीं था। बक्सर से परशुराम मिश्रा को टिकट दिया गया।
गुप्तेश्वर पांडेय का टिकट कटा-
बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय के साथ-साथ बिहार के पूर्व डीजी रहे आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार 31 जुलाई को सेवा से रिटायर होते ही नीतीश कुमार की पार्टी का हाथ थामा था। अब उनको पार्टी ने गोपालगंज की भोरे सीट (सुरक्षित) से टिकट दिया है।
सुनील कुमार की पहचान पटना के एसएसपी समेत कई जोन के डीआईजी और आईजी को लेकर रही है। नीतीश कुमार के करीबी रहे इस पूर्व आईपीएस ने बिहार में आईजी से लेकर एडीजी और डीजी समेत कई पदों पर रहे हैं।
कौन हैं सुनील कुमार-
दरअसल दलित बिरादरी से आने वाले सुनील 1987 बैच के आईपीएस अफसर थे। बिहार की जिस सीट से सुनील कुमार को टिकट मिला है, उस पर उनसे पहले उनके बड़े भाई अनिल कुमार भी विधायक रह चुके हैं।
अनिल कुमार एक बार जेडीयू और दूसरी बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने, लेकिन सीटिंग विधायक अनिल की ये सीट महागठबंधन में इस बार लेफ्ट के खाते में चली गई है, ऐसे में सुनील कुमार की राह आसान मानी जा रही है।
राजनीति में उतरना चाहते है गुप्तेश्वर पांडेय-
दूसरी ओर 1987 बैच के ही आईपीएस अफसर रहे बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय 11 साल पहले यानी 2009 में भी बिहार की राजनीति में उतरने की कोशिश की थी। इसकी चलते साल 2009 में आईजी रहते हुए उन्होंने वीआरएस लिया था और लोकसभा का चुनाव भी वो बक्सर से ही लड़ना चाहते थे, लेकिन टिकट नहीं मिला था।
बाद में उन्होंने वीआरएस वापस ले लिया था। इस बार भी इस पूर्व अधिकारी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। ऐसे में कह सकते है कि उनको माननीय बनने के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें: JDU में शामिल हुए पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय, CM नीतीश ने दिलाई पार्टी सदस्यता
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]