सिपाही बहाली में 27 हजार से अधिक आवेदन रद्द, जानें कहां हो गई अभ्यर्थियों से गलती
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की लिखित परीक्षा से पहले ही 27 हजार से अधिक आवेदन रद्द हो गए हैं। 8415 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा से पहले कुल 27,069 उम्मीदवारों के आवेदन खारिज किए गए हैं।
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (सीएसबीसी) ने आवेदन खारिज होने की वजह भी बताई है। कुछ उम्मीदवार का आवेदन फोटो या सिग्नेचर ठीक से अपलोड न करने के चलते खारिज हुआ। तो कुछ का आवदेन एक से अधिकार बार आवेदन करने के चलते कैंसिल हुआ है।
नोटिस के मुताबिक 15,054 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो किया लेकिन एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भरा। 10,600 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने खुद ही एप्लीकेशन फॉर्म कैंसिल कर दिया है।
1,415 उम्मीदवारों ने या एक से अधिक बार आवेदन किए या फिर फोटो व सिग्नेचर अपलोड नहीं किए या फिर फीमेल उम्मीदवार के तौर पर आवेदन किया। इन सभी उम्मीदवारों के आवेदन खारिज कर दिए गए हैं।
बता दें कि पर्षद की ओर से बिहार पुलिस, बीएमपी, रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा में सिपाही के 8,415 पदों पर बहाली की जानी है। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 14 और 21 मार्च को आयोजित की जाएगी। सिपाही बहाली के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 नवंबर 2020 से शुरू हुई थी।
यहां देखें पूरी लिस्ट-
http://www.csbc.bih.nic.in/Advt/Notice-08-02-2021.pdf
यह भी पढ़ें: सिपाही भर्ती 2020: 12वीं पास युवाओं के लिए पुलिस में भर्ती होने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें: सिपाही भर्ती 2018: हाइकोर्ट ने राज्य सरकार और पुलिस भर्ती बोर्ड से मांगा जवाब, जानें क्यों
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]