BJP सांसद का बेतुका बयान, चमकी बुखार के लिए 4जी जिम्मेदार
चमकी बुखार के कारण पिछले करीब 20 दिनों में बिहार के मुजफ्फरपुर और आसपास के कुछ जिलों के लगभग 120 बच्चों की मौत के बाद लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है।
नाराजगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) पहुंचे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।
बाहर खड़े लोगों ने ‘नीतीश गो बैक’ के नारे लगाए और उन्हें काले झंडे भी दिखाए। बता दें कि सीएम के दौरे के वक्त ही सरकारी एसकेएमसीएच अस्पताल में चमकी बुखार से एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया।
चमकी बुखार से हो रही मौतों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अजय निषाद का बेतुका बयान सामने आया है। मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद का कहना है कि चमकी बुखार के लिए 4जी जिम्मेदार है।
उन्होंने गांव, गर्मी, गरीबी और गंदगी को 4जी बताया। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा समाज के लोगों का इस बीमारी से ताल्लुक है। उनका रहन-सहन नीचे है। बच्चे बीमार है।
यह भी पढ़ें: 107 बच्चों की मौत के बाद टूटी नीतीश कुमार की नींद, पहुंचे मुजफ्फरपुर
यह भी पढ़ें: बिहार : चमकी बुखार का प्रकोप जारी, मौत का आंकड़ा 100 के पार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)