Bihar: JDU का बड़ा फैसला, संजय झा को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष

0

बिहार: बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. इससे पहले JDU अपने संगठन के साथ पार्टी को मजबूत करने में लग गई है. इसी बीच आज JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक दिल्ली में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने की. इस बैठक में JDU ने बड़ा फैसला लेते हुए नितीश के करीबी संजय झा को पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया.

विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का बड़ा फैसला…

बता दें कि बिहार में अगले साल मई- जून में विधानसभा का चुनाव है. इसी को लेकर आज पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. साथ ही इस बैठक में यह भी फैसला हुआ कि 2025 का विधानसभा चुनाव JDU नितीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी अपनी पूरी आस्था जताएगी. साथ ही इस साल के अंत में झारखण्ड में होने वाले चुनाव में मजबूत उम्मीदवार उतार कर चुनाव लड़ेगी.

केंद्र से की विशेष राज्य के दर्जे की मांग…

इस बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि नितीश कुमार हमेशा NDA के साथ रहेंगें और कहीं नहीं जाएंगे. वहीँ, उन्होंने आज एक बार फिर केंद्र सरकार से मांग की कि वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे, अथवा एक बड़े स्पेशल पैकेज का एलान करे. इस बार इसकी चर्चा जोरों पर इसलिए है क्यूंकि इस बार JDU केंद्र में एक महत्वपूर्ण घटक दल के रूप में उभरा है.

सोनू निगम ने जल, गुलाब की पंखुडी से पखारे आशा भोसले के पांव, वीडियो वायरल..

पेपर के लिए पारित हो कानून…

त्यागी ने कहा कि इस समय जो देश में NEET पेपर लीक को लेकर जो अस्थरिता और अराजकता की स्थिति है पहले सरकार इस मामले में कोई ठोस कदम उठाए. इतना ही नहीं उन्होंने देश में परीक्षा पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार से संसद में कानून बनाए जाने की मांग की, जिससे भविष्य में कभी कोई ऐसे गलती न हो.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देश में NDA की तीसरी बार सरकार बनाने में हमारी महत्वपूर्व भूमिका रही है. इसी के चलते पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं और हमने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 12 में जीत हासिल की है. केंद्र में हमारी उल्लेखनीय भूमिका है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More