रेलवे ट्रैक पर खुदाई के दौरान निकली विष्णु जी की प्राचीन मूर्ति, अष्टधातु की खंडित प्रतिमा देख लोगों ने कही ये बात
बिहार के गोपालगंज से एक चमत्कारिक मामला सामने आया है. यहां पर रेलवे ट्रैक के किनारे जेसीबी से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. इस दौरान जमीन के 15 फीट अंदर गड्ढा करने के बाद अचानक से भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति मिली. खुदाई में मिली विष्णु जी की मूर्ति अष्टधातु की बतायी जा रही है.
मूर्ति मिलने की सूचना पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई. वहां उपस्थित लोगों ने विष्णु भगवान की जय के जयकारे लगाने लगे. उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपने इसको कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग से जांच कराने की बात कही है.
दरअसल, ये पूरा मामला गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का है. यहां के बलूआड़ा में रेलवे लाइन के किनारे हो रही खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की काले रंग की प्राचीन मूर्ति मिली. इस मूर्ति की ऊंचाई करीब 4 फीट है और यह खंडित है. मूर्ति का दाहिना हाथ आधा कटा हुआ है.
वहीं, ग्रामीणों के मुताबिक, ये वर्षो पुरानी अष्टधातु की मूर्ति है. कुछ जानकारों के अनुसार, ये मूर्ति करीब 2 हजार वर्ष पुरानी है और इसकी कीमत करोड़ों में है.
बरौली थाने के थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि देखने में यह मूर्ति काफी कीमती और अष्टधातु की लग रही है. लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता. चरवाहों को यह मूर्ति बालू खदान में मिली है, मूर्ति किस धातु से बनी है उसकी जांच के बाद ही कुछ कहना उचित होगा.
लोगों का कहना है कि अगर यह मूर्ति सचमुच अष्टधातु की है तो शायद इसे वर्षों पहले मूर्ति तस्करों ने जमीन में गाड़ा होगा जो किसी मंदिर से चुराई गई होगी. काफी समय से बलूआड़ा में बालू खनन होता रहा है, इसी वजह से ये मूर्ति सामने आ गई. अब यह तो जांच के बाद तय होगा कि मूर्ति के पीछे का राज क्या है.