बिग बॉस 13 का धमाकेदार प्रोमो हुआ रिलीज़, ट्रेडमिल पर दौड़ते दिखे सल्लू मियां
बॉलीवुड के भाईजान ने टीवी के रिएल्टी शो बिग बॉस सीज़न 13 की तैयारियां शुरु कर दी है….हाल ही में इस शो का प्रोमो रिलीज़ किया गया...जिसमें सल्लू मियां के साथ टीवी की फेमस नागिन यानि एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए नजर आ रही है…
स्ट्रार्ट-स्टॉप करते दिखे भाईजान:
वहीं इस शो के प्रोमो वीडियो में सलमान खान ने कहा इस बार बिग बॉस में सितारे खोलेंगे पिटारे… कुछ भागते भागते करेंगे प्यार, कुछ चलते चलते करेंगे टकरार….इतना ही नही सलमान इस प्रोमो वीडियो में स्ट्रार्ट और स्टॉप करते हुए भी दिखाई दे रहे है…
करन वाही और सुरभि ज्योति के बीच टकरार:
आपको बता दें कि इस वीडियो में सुरभि के साथ करन वाही भी नजर आ रहे है….और इनके बीच कुछ दिलचस्प टकरार भी दिखाई दे रही है…वहीं प्रोमो में सलमान खान के साथ सुरभि ज्योति को देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं……वैसे सलमान खान इन दिनों छोटे पर्दे के इस रिएल्टी शो को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं…लेकिन अगर कंटेस्टेंट्स की बात करें तो अभी तक इस बात का पता नहीं लगा है कि आखिरकार घर के अदंर कौन जाने वाला है.
यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट बैठक में ‘एकल मेट्रो परियोजना’ को मिली मंजूरी, कुल 8 प्रस्ताव हुए पास
वैसे शो के इस प्रोमो को देखकर तो भाई ऐसा ही लग रहा है कि इस बार हमारे सल्लू मियां इस शो में कुछ नया ही तड़का लगाने वाले है जो वकाई में देखने में बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)