फिल्म ”Emergency” को लेकर सामने आयी बड़ी अपडेट
जानें कब होगी रिलीज ?
Emergency Release Date: सामाजिक व राजनीतिक मुददों पर खुलकर बोलने वाली और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी को लेकर फैंस एक लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं. वह भी इसलिए क्योंकि इस फिल्म में कंगना न सिर्फ इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं बल्कि उन्होंने ही इस फिल्म को निर्देशित भी किया है. ऐसे में फिल्म इमरजेंसी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है.
जानें क्या हैं बड़ी अपडेट ?
कंगना की फिल्म इमरजेंसी को लेकर बड़ी अपडेट में फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है. फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी खुद फिल्म अभिनेत्री व निर्देशक कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से दी है. कंगना ने सोशल मीडिया पोस्ट में फिल्म का पोस्टर साझा किया है, जिसमें वह इंदिर गांधी के लुक में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही कंगना ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि…..
View this post on Instagram
इस वजह से रिलीज डेट हुई थी पोस्टपोन
आपको बता दें कि कंगना की यह फिल्म 25 जून 1975 की वर्तमान पीएम इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गयी इमरजेंसी पर आधारित है. कंगना की यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले यह फिल्म 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते यह फिल्म पोस्टपोन कर दी गयी थी.
Also Read : राम भक्ति में डूबी Bollywood की हस्तियां
कंगना की पहली सोलो डायरेक्ट फिल्म
इस फिल्म को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना ने कहा है कि फिल्म इमरजेंसी बहुत ही बड़ा प्रोजेक्ट है. मेरे लिए और मणिकर्णिका के बाद यह मेरी दूसरी फिल्म है बतौर डायरेक्टर. ” इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाल नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के डायलॉग रितेश शाह ने लिखे हैं. इसके साथ ही यह फिल्म कंगना के कैरियर की पहली एकल निर्देशित फिल्म होने वाली है.