वाराणसी आय से ज्यादा संपत्ति मामले में बड़ी अपडेट, आयकर विभाग ने कब्‍जे में लिया डिजिटल वमैनुअल दस्‍तावेज 

0

 

वाराणसी : शहर के प्रमुख सराफा कारोबारी नारायण दास सर्राफ के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 20 करोड़ से अधिक की कर चोरी पकडे जाने की चर्चा है। अधिकारियों ने डिजिटल व मैनुअल दस्‍तावेज कब्‍जेमें लिया है, जिसकी जांच की जा रही है। बता दें कि 17अक्टूबर की सुबह  से ही कारोबारी के परिवारके सभी प्रतिष्ठानों और आवास सहित उनके सभी ठिकानों पर वाराणसी के आयकर आयुक्त जांचअतुल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में लखनऊ कानपुर की टीमों ने एक साथ पहुंच कर सभी कोअंडर कवर में लिया है । साथ ही शहर अन्‍य प्रमुख सराफा कारोबारी हनीज्वेलर्स के अग्रवाल भवन के समीप सुड़िया वाले प्रतिष्ठान के अलावा उनसे जुड़े पटना, बिहार के प्रतिष्ठानशकुंतला ज्वेलरी व गायत्री ज्वेलरी में भी जांच की जा रही है।

प्रतिष्‍ठानों व आवास पर बडी संख्‍या में पुलिसकर्मी तैनात

गोरखपुर में बंधू सिंहपार्क स्थित प्रतिष्ठान पर भी आयकर विभाग ने दस्‍तावेज खंगाले। हनी ज्वेलर्स के मालिक के बादशाह बाद स्थित आवास पर को भी आयकर विभाग की टीम ने पहुंच कर दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिया। प्रतिष्‍ठानों व आवास पर बडी संख्‍या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।इस कार्रवाई को लेकर सराफा बाजारों में चर्चाओं का बाजार गरम है।आयकर विभाग की टीम ने नारायण दास सर्राफ ठठेरी बाजार, रेशमकटरा और रथयात्रा स्थित प्रतिष्ठानों को अपने कब्जे मेंले लिया है। वहीं नारायण दास सर्राफ के जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित आवास के बाहर आयकरविभाग की दर्जनों गाड़ियां खड़ी हैं और आसपास के दोनों मकान के भीतर टीम जांच में जुटीहुई है और पुलिसकर्मी  किसी को मकान में आने-जाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं।

also read : इजरायल की एयर स्ट्राइक में तबाह हुआ गाजा का अस्पताल, हमास ने 500 लोगों की मौत का किया दावा 

सर्राफा कारोबारियों के ठिकानों पर जारी है छापेमारी

फिलहाल सराफा कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम डटी हुई है। महत्‍वपूर्ण दस्तावेजों, हार्ड डिस्क, बही खाते,  बैंकों के लेनदेनऔर लाकर की बारीकी से जांच की जा  रही है।वाराणसी समेत प्रदेश के अन्‍य शहरों में आयकर की टीम मेंअतुल कुमार पाण्डेय अपर आयकर आयुक्त जांच के नेतृत्व में उप निदेशक जाँच अरविंद चौहान, एडीआई आर. विश्वेश्वरैया, जेपी चौबे, आयकर अधिकारी मुख्यालय, आईटीओ जीतेन्द्रयादव , मीता सिंह , प्रधान आयकर निदेशक लखनऊ के नेतृत्व में अपर आयुक्त आयकर आयुक्त अतुल पांडेय  आदि सहित लखनऊ, कानपुर, बरेली, हल्दवानी के150 अधिकारी और निरीक्षक छापेमारी में शामिल हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More