अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मौत केस में बड़ी कामयाबी, भोजपुरी सिंगर समर सिंह गिरफ्तार
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह को पुलिस ने गाजियाबाद के राजनगर इलाके से हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक समर सिंह को सक्षम कोर्ट में पेश कर उसे वाराणसी लाया जाएगा, जहां पुलिस उससे पूरे मामले मपूछतछ करेगी. गौरतलब है कि आकांक्षा दुबे का शव सारनाथ के एक होटल से बरामद हुआ था.
आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे की तहरीर पर पुलिस ने समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने समर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी करवाया था.
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या का मामला
आरोपी समर सिंह यादव गिरफ़्तार pic.twitter.com/LDrNzpAeai
— Ayush suryavanshi (@A_suryavanshi_) April 7, 2023
ब्रेकअप पार्टी पर भी उठे सवाल…
अकांक्षा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो बात सामने आई है, वह उनके ब्रेकअप पार्टी पर भी सवाल खड़े कर रही है. उनके ब्रेकअप पार्टी में उन्होंने खुद कुछ न खाया है और ना ही किसी प्रकार का नशा किया. उनकी सांस नली के साथ उनके पेट में भी कुछ नहीं मिला. जबकि एक 20 एमएल का भूरा सामग्री दिख रहा है, जो मौत का कारण हो सकता है.
भाई संजय सिंह अभी भी फरार…
गौरतलब है कि आकांक्षा दुबे की मौत मामले में समर सिंह और उनका भाई संजय सिंह आरोपी है. फिलहाल संजय सिंह अभी भी पुलिस की गिरफत से दूर है. पुलिस को उम्मीद है कि समर सिंह की गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह की गिरफ्तारी भी जल्द होगी. आकांक्षा दुबे की मां का आरोप है कि समर सिंह और उसका भाई लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे.
रिलेशनशिप में थे समर-आकांक्षा…
आकांक्षा और समर सिंह लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे. 3 साल पहले आकांक्षा-समर की मुलाकात हुई थी. इसी साल वेलेंटाइन्स डे के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने रिलेशन को पब्लिक किया था. पुलिस अधिकारी संतोष सिंह के मुताबिक, मौत से एक दिन पहले आकांक्षा और समर एक पार्टी में गए थे. 25 मार्च की रात को जब आकांक्षा बर्थडे पार्टी में जाने के लिए निकली थीं तब काफी खुश थीं. इसे ब्रेकअप पार्टी नाम दिया गया था. खबरें बताती हैं कि ये आकांक्षा की ही ब्रेकअप पार्टी थी.
Also Read: कोरोना हुआ बेलगाम! 6 महीने का रिकॉर्ड टुटा, 24 घंटे में आए 5300 से ज्यादा केस