कोरोना की तीसरी लहर में मिली बड़ी राहत, तेज़ी से घट रहे कोविड की पॉजिटिविटी रेट

देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में वैक्सीनेशन की तेज़ रफ्तार के चलते नए केसों की दर में कमी आई है।

0

देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में वैक्सीनेशन की तेज़ रफ्तार के चलते नए केसों की दर में कमी आई है। वही पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 67059 नए केस दर्ज हुए है। दूसरी तरफ कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या करीब 2 लाख 54076 दर्ज की गई है। वही देश में कोरोना की रिकवरी रेट 94.60 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही कोविड-19 के डेली पॉजिटिविटी रेट 15.7 से घटकर 11.69 प्रतिशत पर पहुंच गया है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 15.25 फीसदी तक दर्ज किया गया है।

कोविड-19 के नए केसों में आई कमी:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार तक देश में कोविड-19 के नए केसों में बड़ी राहत देखने को मिली है। देश में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 67 हजार 59 नए केस दर्ज किए गए है और 1 हजार 192 कोविड-19 से संक्रमित लोगों की मौत हो गई है। वही देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या कुल 3 करोड़ 9230198 तक पहुंच गई है।

वैक्सीनेशन रफ्तार में की गई तेज़ी:

स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से दी जानकारी के मुताबिक देश में अब तक वैक्सीनेशन की 166.68 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 73.06 करोड़ कोविड के टेस्ट किए जा चुके हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 14,28,672 लोगों के कोरोना परीक्षण किए जा चुके है। वही कोविड के पॉजिटिविटी दर 11.69% है।

 

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने विराट कोहली के शादी को लेकर दिया विवादित बयान, जानिए क्या कहा

यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More