फिल्म प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख को देंखे मात्र 99 रुपये में कोई भी मूवी….
यदि आपको भी सिनेमाघरों में देखना पसंद है तो, यह खबर या यूं कहें यह खुशखबरी आपके लिए है. क्योंकि यह महीना फिल्म प्रेमियों और फिल्म जगत दोनों के लिए ही बेहद खास माना जाता है. कारण यह है कि इस महीने की 23 तारीख को हर साल राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाता है. इस दिन को खास बनाने के लिए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से फिल्म प्रेमियों के लिए खास ऑफर चलाया जाता है. इसमें आप मात्र 99 रुपये में किसी भी फिल्म को सिनेमागृह में इंजॉय कर सकते हैं.
MAI ने किया ये ऐलान
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस से पहले ही हर साल मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी एमएआई द्वारा इस बात का ऐलान कर दिया जाता है कि इस दिन देश के हर सिनेमा हॉल में कोई भी फिल्म मात्र 99 रुपये में दिखाई जाएगी. इस बार भी एमएआई द्वारा इसका ऐलान कर दिया गया है. इसके चलते देशभऱ के करीब 4 हजार से ज्यादा सिनेमाघरों में 99 रूपए फिल्म दिखाई जाने वाली है. इसको लेकर एमएआई कहता है कि नेशनल सिनेमा डे के मौके पर सभी उम्र के लोग एक साथ मिलकर एक दिन के लिए सिनेमा का आनंद लेंगे और इस साल बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई फिल्मों का जश्न मनाएंगे.
99 रुपये में इंजॉय करें फिल्म युध्रा
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस की वजह से लेटेस्ट फिल्म युध्रा आप मात्र 99 में देख पाएंगे. यह 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. हालांकि, रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर सामने आये इस फिल्म के शॉर्ट्स और वीडियो देखकर फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. ऐसे में यदि आप भी इस फिल्म को देखना चाहते है तो यह आपके लिए सुनहरा ऑफर हो सकता है. वहीं यदि बात करें फिल्म युध्रा के बारे में तो यह फिल्म निर्देशक रवि उदयवार द्वारा निर्देशित की गई है. वहीं इस फिल्म की कहानी फरहान अख्तर और श्रीधर राघवन द्वारा ली गयी है. इसके अलावा इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं.
Also Read: मलाइका के पिता की मौत की वजह है अर्जुन कपूर !
सिनेमा दिवस की कब से हुई शुरूआत ?
साल 2022 में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने की शुरूआत की गयी है. इसकी शुरूआत मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा की गई थी. एमएआई ने यह फैसला कोरोना महामारी के बाद दोबारा खोले गए सिनेमा हॉल के उपलक्ष्य में लिय़ा था. इस दौरान एमएआई ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के दिन विशेष छूट दिए जाने का फैसला लिया था, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए पहुंचे और सिनेमा हॉल मालिको को सहयोग और प्रोत्साहन मिल सकें. कारण कोरोना महामारी के दौरान बाकी लोगों के जैसै सिनेमा हॉल मालिकों को भी काफी घाटे का सामना करना पड़ा था.