राजू श्रीवास्तव के निधन पर पीएम मोदी समेत देश के बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया है. पिछले 10 अगस्त को जिम करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से वो दिल्ली के एम्स में एडमिट थे. 41 दिनों से जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. राजू के निधन के बाद से देश में शोक दौड़ गई.
पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
– पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा ‘राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया. वह हमें बहुत जल्द छोड़ गए. लेकिन वह वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे. उनका निधन दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.’
Raju Srivastava brightened our lives with laughter, humour and positivity. He leaves us too soon but he will continue to live in the hearts of countless people thanks to his rich work over the years. His demise is saddening. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/U9UjGcfeBK
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2022
– रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट में लिखा ‘सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे. सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे. उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शान्ति!’
सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।ॐ शान्ति!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 21, 2022
– केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा ‘सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया. उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति शांति.’
सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति शांति
— Amit Shah (@AmitShah) September 21, 2022
– भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट में लिखा ‘सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार सुनकर नि:शब्द हूँ. राजू श्रीवास्तव जी ने हास्य कला की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों एवं प्रशंसको के साथ है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें.’
सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार सुनकर नि:शब्द हूँ। राजू श्रीवास्तव जी ने हास्य कला की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी।शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों एवं प्रशंसको के साथ है।ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 21, 2022
– यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा ‘अपनी अभिनव कला दक्षता द्वारा जीवनपर्यंत सभी का मनोरंजन करने वाले श्री राजू श्रीवास्तव जी का निधन अत्यंत दुःखद है. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं.’ उन्होंने आगे लिखा ‘श्री राजू श्रीवास्तव जी ने हास्य कला की विधा को अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के माध्यम से प्रदेश की परंपरागत कला की विधाओं के उत्थान में उनका सराहनीय योगदान रहा. ॐ शांति!’
श्री राजू श्रीवास्तव जी ने हास्य कला की विधा को अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के माध्यम से प्रदेश की परंपरागत कला की विधाओं के उत्थान में उनका सराहनीय योगदान रहा।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 21, 2022
सीएम योगी ने वीडियो पोस्ट करके राजू श्रीवास्तव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
श्री राजू श्रीवास्तव जी को ईश्वर सद्गति प्रदान करें, यही प्रार्थना करता हूं… pic.twitter.com/MR8YTpoyMW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 21, 2022
– यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट में लिखा ‘आज विश्व प्रसिद्ध हास्य कलाकार, अपनी अद्भुत प्रतिभा से लोगों के हृदयों में जगह बनाने वाले मेरे अभिन्न मित्र श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन से स्तब्ध व दुःखी हूँ. ईश्वर से गोलोकवासी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ.’
आज विश्व प्रसिद्ध हास्य कलाकार, अपनी अद्भुत प्रतिभा से लोगों के हृदयों में जगह बनाने वाले मेरे अभिन्न मित्र श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन से स्तब्ध व दुःखी हूँ। ईश्वर से गोलोकवासी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।@iRajuSrivastava pic.twitter.com/dtggsNDvR2
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) September 21, 2022
ब्रजेश पाठक ने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें लिखा ‘आज विश्व प्रसिद्ध हास्य कलाकार,मेरे अभिन्न मित्र श्री #राजू_श्रीवास्तव जी के निधन से स्तब्ध व दुःखी हूँ. ईश्वर पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान प्रदान करें.’
आज विश्व प्रसिद्ध हास्य कलाकार,मेरे अभिन्न मित्र श्री #राजू_श्रीवास्तव जी के निधन से स्तब्ध व दुःखी हूँ। ईश्वर पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। pic.twitter.com/8X2GlOuqGz
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) September 21, 2022
– यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट में लिखा ‘फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन एवं हमारे अतिप्रिय भाजपा नेता श्री राजू श्रीवास्तव जी के असामयिक निधन से मन व्यथित है. उनका निधन कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति!’
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।#ओम_शांति#RajuSrivastavJi #RajuTheComedyKing
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 21, 2022
– भाजपा सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट में लिखा ‘सबको हंसाने वाले आज सबको रुला के चले गए… विश्व प्रसिद्ध कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे…ॐशान्ति.’
सबको हंसाने वाले आज सबको रुला के चले गए…
विश्व प्रसिद्ध कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे…ॐशान्ति।
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) September 21, 2022
– समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा ‘यश भारती’ से सम्मानित मशहूर हास्य कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव जी की दिवंगत आत्मा को शांति दें भगवान. भावभीनी श्रद्धांजलि!’
‘यश भारती' से सम्मानित मशहूर हास्य कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव जी की दिवंगत आत्मा को शांति दें भगवान ।
भावभीनी श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 21, 2022
– दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा ‘मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ.’
मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। pic.twitter.com/l7cPK1bCAS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 21, 2022
– पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट में लिखा ‘#RajuSrivastav जी ने अपने जीवन में हमें खूब हंसाया लेकिन आज ये खबर सुनकर बहुत दुख हो रहा है… उनके साथ काफी काम किया और बहुत कुछ सीखने को भी मिला… राजू जी भले ही शारीरिक तौर पर हमारे बीच नहीं हैं पर उनकी अदाकारी हमेशा दिलों में जीवित रहेगी. We’ll miss you “Gajodhar Bhaiya.’
#RajuSrivastav जी ने अपने जीवन में हमें खूब हंसाया लेकिन आज ये खबर सुनकर बहुत दुख हो रहा है…
उनके साथ काफी काम किया और बहुत कुछ सीखने को भी मिला…
राजू जी भले ही शारीरिक तौर पर हमारे बीच नहीं हैं पर उनकी अदाकारी हमेशा दिलों में जीवित रहेगी
We'll miss you "Gajodhar Bhaiya". pic.twitter.com/3Un0UezWcl— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) September 21, 2022
– गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने ट्वीट में लिखा ‘प्रख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी के असामयिक निधन की खबर बेहद दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिवार को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति!’
प्रख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी के असामयिक निधन की खबर बेहद दुखद है
ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिवार को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करे
ॐ शांति।।#RIPRajuSrivastava pic.twitter.com/sdiPt9p4Co— Ravi Kishan (@ravikishann) September 21, 2022
इसके साथ रवि किशन ने वीडियो पोस्ट करके राजू श्रीवास्तव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसमें लिखा ‘जिंदगी से संघर्ष में, ख़ामोशी पर हमेशा जीत पाने वाले बेहतरीन हास्य कलाकार प्रिय राजू श्रीवास्तव जी हार गए. बहुत ही संघर्ष आपने किए मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.’
जिंदगी से संघर्ष में, ख़ामोशी पर हमेशा जीत पाने वाले बेहतरीन हास्य कलाकार प्रिय राजू श्रीवास्तव जी हार गए l
बहुत ही संघर्ष आपने किए मेरी विनम्र श्रद्धांजलि 🙏 pic.twitter.com/IIMyuAmysg— Ravi Kishan (@ravikishann) September 21, 2022
– छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा ‘कॉमेडी प्रेमियों के ‘गजोधर’ श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार दुखद है. उन्होंने हास्य विधा का एक नया स्वरूप देश के सामने प्रस्तुत किया. उनका जाना कला की एक बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवार तथा चाहने वालों को हिम्मत दे.’
कॉमेडी प्रेमियों के 'गजोधर' श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार दुखद है।
उन्होंने हास्य विधा का एक नया स्वरूप देश के सामने प्रस्तुत किया।
उनका जाना कला की एक बड़ी क्षति है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवार तथा चाहने वालों को हिम्मत दे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 21, 2022
इसके साथ सीएम बघेल ने वीडियो पोस्ट करके राजू श्रीवास्तव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
RIP #rajusrivastava pic.twitter.com/Jyu9MLuM55
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 21, 2022
– भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट में लिखा ‘पूरी दुनिया को हंसाने वाला आज सदा के लिए खामोश हो गया. ॐ शांति! शांति!! शांति!!!’
पूरी दुनिया को हंसाने वाला आज सदा के लिए खामोश हो गया। ॐ शांति! शांति!! शांति!!! pic.twitter.com/bko66NRREs
— Sambit Patra (@sambitswaraj) September 21, 2022
– बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने ट्वीट में लिखा ‘हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का असामयिक निधन बेहद दुःखद है. आपने लाखों लोगों को अपनी प्रतिभा से हंसाया है, आपका जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं कुदरत से आपके परिवार को ये दुःख सहने की ताक़त देने की प्रार्थना करता हूँ.’
हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का असामयिक निधन बेहद दुःखद है। आपने लाखों लोगों को अपनी प्रतिभा से हंसाया है, आपका जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं कुदरत से आपके परिवार को ये दुःख सहने की ताक़त देने की प्रार्थना करता हूँ। pic.twitter.com/FsCT3tiuut
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) September 21, 2022
– बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने फेसबुक में लिखा ‘हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी के निधन से स्तब्ध हूं, दुःखी हूं. मनोरंजन जगत के लिए ये अपूरणीय क्षति! ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि! ॐ शांति!’
सूत्रों की मानें तो राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कल यानि गुरुवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर सुबह 09:30 बजे होगा. बता दें 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था. दिल में कई ब्लॉकेज की रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स की टीम ने राजू की एंजियोग्राफी करने का निर्णय लिया. हालांकि, उनकी हालत में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिल रहा था.