कंगना को बड़ा झटका, 6 सितंबर को नहीं रिलीज होगी फिल्म ‘इमरजेंसी’
अभिनेत्री और मंडी की सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘ इमरजेंसी ‘ के ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही शुरू हुए बवाल ने एक बार फिर फिल्म मेकर्स को बड़ा धक्का दिया है. इसके चलते पहले ही तीन बार पोस्टपोन हो चुकी फिल्म इमरजेंसी एक बार फिर से अपनी तय तारीख पर रिलीज नहीं हो पाएगी. फिलहाल जबलपुर हाईकोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही जबलपुर हाईकोर्ट ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. कोर्ट ने कहा है कि फिल्म को सेंसर से अभी तक कोई सर्टिफिकेट नहीं मिला है. बिना मंजूरी के फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज़ नहीं होगी.
क्यों मचा है इस फिल्म पर बवाल ?
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर देश भर में जमकर बवाल हो रहा है. फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिलने की वजह से 6 सितंबर को रिलीज नहीं की जाएगी. शिक्षण संस्थाओं ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर आरोप लगाया है कि इसमें शिक्षा की गलत छवि प्रकट की गई है. जबलपुर हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को निर्देश दिया था कि फिल्म के सर्टिफिकेट जारी करने से पहले सिख समुदाय के प्रतिनिधि फिल्म पर अपनी राय व्यक्त करें. वहीं 3 सितंबर को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने कहा कि ‘फिल्म 6 सितंबर को नहीं रिलीज होगी… सेंसर बोर्ड ने अभी तक फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया है.’
सेंसर बोर्ड ने हाईकोर्ट को दिया जवाब
अभी तक कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ऑनलाइन सर्टिफिकेट सीरियल नंबर ही नहीं जारी हुआ है. हाईकोर्ट को सेंसर बोर्ड ने बताया कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ को अभी सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है. वहीं HC ने सेंसर बोर्ड को फिल्म के ट्रेलर पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है. जबलपुर हाईकोर्ट से अभी पूर्ण निर्णय आना बाकी है. सेंसर बोर्ड से इसका उत्तर डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने दिया गया है. यह जनहित याचिका (PIL) गुरु सिंह सभा इंदौर और जबलपुर सिख संगत द्वारा दायर की गई थी.
तीन बार पहले भी फिल्म हो चुकी है पोस्टपोन, अब लगी रोक
इमरजेंसी एक बार फिर से अपनी तय रिलीज डेट पर रिलीज नहीं की जाएगी, यह आदेश जबलपुर हाईकोर्ट द्वारा दिया गया है. वहीं आपको बता दें कि इससे पहले इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार पोस्टपोन की जा चुकी है. पहली बार यह फिल्म 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इस डेट को बढ़ाते हुए रिलीज डेट 14 जून को की गई लेकिन वह भी पोस्टपोन कर दी गयी. इसके बाद 6 सितंबर की इसके रिलीज की डेट दी गई थी. अब ऐसे में यह देखना होगा कि, आखिर फिल्म को लेकर मचा बवाल क्या रूप लेता है और यह फिल्म कब तक रिलीज हो पाती है.
Also Read: ‘IC814’ विवाद पर विराम ! हाईजैकर्स के नाम बदलेगा नेटफ्लिक्स…
कंगना वर्कफ्रंट
वहीं बात करें अगर वर्कफ्रंट की तो, कंगना रनौत हिमाचल की मंडी सीट से लोकसभा का चुनाव जीतकर भाजपा सांसद बन गयी है हैं. इसके अलावा यदि उनके फिल्मी कॅरियर की बात करें तो, बहुत जल्द उन्हें आप उनके ही द्वारा निर्मित फिल्म इमरजेंसी में देख पाएंगे. इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. वहीं कंगना के अलावा इस फिल्म में आप अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाल नायर और श्रेयस तलपड़े जैसे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों को अभिनय करते देख पाएंगे.