हाल ही में टी20 विश्व कप समाप्त हुआ है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनकर उभरी। अब आईसीसी ने 2024 से 2031 के बीच वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबानों की घोषणा की है। जिसमें अमेरिका को जहां पहली दफा किसी बड़े आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली है वही भारत में भी तीन बड़े टूर्नामेंट होंगे।
अमेरिका पहली बार किसी बड़े आईसीसी इवेंट की करेगा मेजबानी:
आईसीसी 2024 से लेकर 2031 के बीच प्रत्येक वर्ष एक बड़ा इवेंट आयोजित करेगी। इसके तहत अमेरिका पहली बार किसी बड़े आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा। 2024 के टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्ट इंडीज में किया जाएगा। इसके तहत भारत में तीन बड़े टूर्नामेंट होंगे। भारत जहां 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन श्रीलंका के साथ मिलकर करेगा। वही वहीं 2029 में भारत अकेले चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। 2031 में भारत और बांग्लादेश मिलकर वर्ल्ड कप का आयोजन करेंगे।
आईसीसी के कार्यक्रम के अनुसार:
2024- टी20 वर्ल्ड कप- अमेरिका और वेस्ट इंडीज
2025- चैंपियंस ट्रॉफी- पाकिस्तान
2026- टी20 वर्ल्ड कप- भारत और श्रीलंका
2027- वर्ल्ड कप- दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे
2028- टी20 वर्ल्ड कप- न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया
2029- चैंपियंस ट्रॉफी- भारत
2030- टी20 वर्ल्ड कप- इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड
2031- वर्ल्ड कप- भारत और बांग्लादेश
Are you ready for the best-ever decade of men’s white-ball cricket?
Eight new tournaments announced
14 different host nations confirmed
Champions Trophy officially returnshttps://t.co/OkZ2vOpvVQ pic.twitter.com/uwQHnna92F
— ICC (@ICC) November 16, 2021
यह भी पढ़ें: मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने के बाद पाकिस्तान में विलेन बने हसन अली का बाराती डांस वायरल, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)