लखीमपुर में RSS कार्यकर्ता की जमीन नापने में टालमटोल पर बड़ा एक्शन, एक IAS और 3 PCS अफसर सस्पेंड

0

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक खेत की पैमाइश में लापरवाही बरतने पर एक आईएएस और तीन पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. ये अधिकारी RSS से जुड़े एक पुराने कार्यकर्ता की जमीन की पैमाइश में ढिलाई बरत रहे थे, जो करीब छह साल से लंबित था. आरोप है कि अधिकारी जानबूझकर इस मामले में टालमटोल करते रहे, जिससे जमीन का नाप-जोख नहीं हो पाया.

इन अधिकारियों पर गिरी गाज

निलंबित अधिकारियों में लखनऊ मंडल के अपर आयुक्त आईएएस अधिकारी धनश्याम सिंह हैं. वहीं पीसीएस अधिकारियों में अरुण कुमार सिंह (एडीएम, बाराबंकी), विधेश सिंह (नगर मजिस्ट्रेट, झांसी), और रेनु (एसडीएम, बुलंदशहर) शामिल हैं. इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने RSS कार्यकर्ता विश्वेश्वर दयाल की भूमि की पैमाइश में जानबूझकर देरी की. विश्वेश्वर दयाल ने आरोप लगाया था कि कानूनगो ने रिश्वत लेने के बावजूद पैमाइश नहीं कराई.

यह भी पढ़ें- अमेरिका के न्याय विभाग का बड़ा खुलासा, इस देश ने रची ट्रंप की मौत की साजिश ?

विधायक की नाराजगी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

कुछ दिन पहले, दयाल ने इस मामले को स्थानीय बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के सामने उठाया था. विधायक ने नाराजगी जताते हुए एसडीएम सदर कार्यालय में शिकायत की और आरोपियों से रिश्वत की रकम वापस लौटाने की मांग की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद शासन ने मामले का संज्ञान लिया और यह कड़ी कार्रवाई की. निलंबित अधिकारियों को अब राजस्व परिषद से संबंद्ध कर दिया गया है जो वर्तमान में विभिन्न जिलों में तैनात हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More