शाहरूख खान धमकी मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, आरोपी गिरफ्तार…
शाहरुख खान धमकी मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर आरोपी शख्स फैजान खान को आज सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बीते कुछ दिन पहले शाहरूख खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस धमकी ने इंडस्ट्री से लेकर फैन्स तक हर किसी को चौंका दिया है. इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस रायपुर निवासी फैजान खान से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.
फैजान की कोर्ट में पेशी आज
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह मुंबई पुलिस ने फैजान को रायपुर, छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. फैजान को आज सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस मामले को लेकर फैजान का कहना है कि वह 14 नवंबर को अपना बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई आएगा. हालांकि, उसके परिचितों का कहना है कि उसे बीते कई दिनों से काफी धमकियां दी जा रही थी, इसलिए उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था. पत्र में उसने लिखा था कि सुरक्षा कारणों की वजह से वह फिजिकली बयान दर्ज नहीं करवा पाएगा बल्कि ऑडियो – वीडियो माध्यम से बयान दे सकता है. लेकिन इसके बाद आज सुबह मुंबई पुलिस फैजान को अरेस्ट करने ट्रांजिट रिमांड के साथ पहुंची थी. इसके बाद सीएसपी अजय सिंह ने उसे गिरफ्तार कर इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ पुलिस को दे दी है.
Also Read: अजय देवगन ने फिल्म इंड्रस्ट्री पर उठाएं गंभीर सवाल…
शाहरूख खान को इस दिन दी गई थी धमकी
बीती 5 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजकर 21 मिनट पर बांद्रा पुलिस को धमकी भरा कॉल किया गया था, जिसमें शाहरूख खान को जान से मारने की बात कही गई थी. फोन करने वाले ने कहा था कि, ‘शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टेंड वाला है ना… अगर उसने मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसे मार डालूंगा.’ इस दौरान जब पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स की पहचान जाननी चाहिए तो उसके जवाब में कहा गया है कि, ‘ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है… अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिन्दुस्तानी लिखो.’
इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी. फोन नंबर ट्रेस करने पर मालूम पड़ा था कि यह नंबर रायपुर का है. साथ ही जिस नंबर से कॉल किया गया था वह किसी फैजान नामक शख्स का है. उससे पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि, उसका फोन तीन दिन पहले यानी 2 तारीख को चोरी हो गया था. इसलिए उसे इस धमकी के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है.