यूपी: भूपेंद्र सिंह को देना होगा इस्तीफा, बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष बनते ही किया ये ऐलान
यूपी बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर गुरूवार को मुहर लग गयी. 54 वर्षीय भूपेंद्र सिंह चौधरी को यूपी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. भूपेंद्र सिंह चौधरी योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री भी हैं. मगर, बीजेपी के ‘एक व्यक्ति एक पद’ के अनुशासन के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए नाम घोषित होने के बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी को वर्तमान मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा. उधर, प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते ही भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा
‘पार्टी और कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं के अनुसार काम करूंगा. भाजपा को आगे ले जाने के लिए काम करेंगे. भाजपा के असंख्य कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के मोड़ में रहते है. बहुत से ऐसे कार्यकर्ता थे जो मुझसे अच्छा काम कर सकते थे. लेकिन। पार्टी ने मुझे मौका दिया है. नेतृत्व की अपेक्षाओं के अनुसार काम करेंगे. पिछले चार चुनाव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपार सफलता मिली है. कार्यकर्ताओं ने मेहनत से अच्छे परिणाम दिए है. मोदी के नेतृत्व में सफलता के इस क्रम को लगातार जारी रखेंगें. यूपी में बूथ स्तर तक भाजपा का संगठन खड़ा है. 2024 में सभी 80 सीटों पर पार्टी की जीत होगी.’
दरअसल, भूपेंद्र सिंह चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट वोट बैंक साधने की कोशिश की है. पार्टी नेतृत्व का मानना है कि भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने से लोकसभा चुनाव में सपा और रालोद गठबंधन से संभावित नुकसान को कम किया जा सकेगा. वहीं, लगातार दूसरी बार पिछड़े वर्ग के नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाने से पश्चिम से पूर्वांचल तक ओबीसी वोट बैंक में अच्छा संदेश जाएगा.
बता दें भूपेंद्र चौधरी के नाम की घोषणा होने तक कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद भी प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे थे. वर्तमान में वह जलशक्ति मंत्री हैं. स्वतंत्र देव से पहले, केशव प्रसाद मौर्य, लक्ष्मीपति त्रिपाठी, सूर्य प्रताप शाही, रमापति राम त्रिपाठी, केशरी नाथ त्रिपाठी, विनय कटियार और कलराज मिश्र अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं. कलराज मिश्र को दो बार अध्यक्ष बनाया गया है. उनके पहले राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह भी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं.