यूपी: भूपेंद्र सिंह चौधरी बने बीजेपी के नये अध्यक्ष, योगी सरकार में हैं पंचायती राज मंत्री, जाट बिरादरी में मजबूत पकड़

0

यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर गुरूवार को मुहर लग गयी है. भूपेंद्र सिंह चौधरी को यूपी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. भूपेंद्र सिंह चौधरी योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री हैं. भूपेंद्र सिंह चौधरी की पहचान जाट नेता के रूप में होती है. साथ ही, भूपेंद्र चौधरी की जाट बिरादरी और पश्चिमी यूपी में मजबूत पकड़ है.

दरअसल, बीजेपी प्रदेश प्रमुख के तौर पर भूपेंद्र चौधरी के नाम आगे चल रहा था. बीते बुधवार को भूपेंद्र चौधरी दिल्ली पहुंचे थे. उन्होंने रात को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.  नड्डा से मुलाक़ात के बाद चौधरी ने पश्चिमी यूपी में बीजेपी के बड़े जाट नेता संजीव बालियान से उनके आवास पर जाकर मुलाक़ात और डिनर किया. हालांकि, बुधवार शाम को दिल्ली आने के बाद से ही भूपेंद्र चौधरी मीडिया से बचने की कोशिश करते रहे.

बता दें भूपेंद्र चौधरी पश्चिमी यूपी के बड़े जाट नेता हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने किसान आंदोलन को लेकर नाराजगी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया था. पार्टी को मिली इस कामयाबी के पीछे भूपेंद्र चौधरी की मेहनत का परिणाम भी माना जाता है. योगी सरकार में भूपेंद्र चौधरी को दूसरी बार मंत्री बनाया गया है.

भूपेंद्र चौधरी ने सरकार के साथ संगठन में लंबे समय तक पार्टी के लिए तमाम पदों पर जिम्मेदारी निभाई है. पश्चिमी यूपी की संगठन की कमान भी उन्होंने संभाली थी. पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद की कांठ विधानसभा सीट जाट लैंड के तौर पर जानी जाती है. भूपेंद्र चौधरी साल 1999 में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लोकसभा चुनाव में उतरे थे. हालांकि उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.

भूपेंद्र चौधरी का जन्म यूपी के मुरादाबाद के महेंद्री सिंकदरपुर गांव में साल 1966 में एक किसान परिवार में हुआ था. गांव में प्राइमरी स्कूलिंग में के बाद मुरादाबाद के आरएन इंटर कॉलेज से उन्होंने इंटरमीडिएट की. विहिप से जुड़ने के बाद साल 1991 में वो बीजेपी में शामिल हुए. वो फिलहाल यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं. वो बीजेपी के 2012 में पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More