बीएचयू ने बढ़ाया ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम, शिक्षकों ने तैयार किये 15 कोर्स
22 जुलाई से शुरु होंगे ऑनलाइन पंजीकरण
वाराणसी में शैक्षणिक उत्कृष्टता और बौद्धिक उन्नति को बढ़ावा देने और गुणवत्तापरक शिक्षा के प्रसार के लिये काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने एक और कदम बढ़़ाया है. इसके तहत विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षकों ने सत्र 2024 के लिए SWAYAM हेतु 15 कोर्स विकसित किये हैं. यह कोर्स निःशुल्क है.
Also Read : वाराणसी में भाजपा ने शुरु की जश्न की तैयारी, पेड़ा-लड्डू के दे रहे आर्डर
शैक्षणिक उत्कृष्टता और बौद्धिक उन्नति को बढ़ावा देने और गुणवत्तापरक शिक्षा के प्रसार के लिये काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने एक और कदम बढ़़ाया है. इसके तहत विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षकों ने सत्र 2024 के लिए SWAYAM हेतु 15 कोर्स विकसित किये हैं. यह कोर्स निःशुल्क है.
22 जुलाई से हो रहा है आरंभ
यह पाठ्यक्रम इच्छुक प्रतिभागियों की ज़रूरतों एवं अपेक्षाओं को ध्यान में रख कर तैयार किये गए हैं. 22 जुलाई 2024 से आरंभ हो रहे ये कोर्स विभिन्न विषयों में अपना ज्ञान व कौशल बढ़ाने के लिए प्रतिभागियों को उत्तम अवसर प्रदान करते हैं. 4 से 12 सप्ताह की अवधि वाले इन पाठ्यक्रमों में प्रबंधन, वाणिज्य, विज्ञान, चिकित्सा, सामाजिक विज्ञान, मानविकी और अन्य वृहद क्षेत्रों के अनेक कोर्स शामिल हैं. सफलतापूर्वक यह कोर्स पूरा करने पर प्रतिभागियों को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा. साथ ही प्रतिभागी संबंधित विषय में समग्र व समृद्ध शैक्षणिक अनुभव भी ग्रहण कर सकेंगे.
विद्वान शिक्षकों के पाठ्यक्रमों का प्रतिभागियों को मिलेगा लाभ
बीएचयू SWAYAM के समन्वयक डॉ. आशुतोष मोहन ने बताया कि इन कोर्सेस के शुरू होने से ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने अपनी औपचारिक उपस्थिति दर्ज की है. हम सभी इच्छुक प्रतिभागियों को आमंत्रित करते हैं कि वे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रख्यात व विद्वान शिक्षकों के इन पाठ्यक्रमों का लाभ लें और शैक्षणिक व पेशेवर विकास की अपनी यात्रा को गति प्रदान करें. उन्होंने बताया कि यह पहल सभी को गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ शिक्षा उपलब्ध कराने के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के लक्ष्यों के अनुरूप है. शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा वित्त पोषित इन पाठ्यक्रमों के लिए तकनीकी सहयोग आईआईटी कानपुर एवं आईआईटी मद्रास ने उपलब्ध कराया. भारत सरकार द्वारा आरंभ SWAYAM पहल का उद्देश्य उत्तम पठन-पाठन संसाधनों को सभी तक पंहुचाना है, चाहे वे किसी भी स्थान या किसी भी संस्थान से संबद्ध हों.