BHU के छात्रों ने OBC आरक्षण लागू ना करने के विरोध में निकाला प्रतिरोध मार्च

मेन गेट पर छात्र छात्राओं ने किया शांतिपूर्वक प्रदर्शन

0

वाराणसी। बीएचयू के छात्र छात्राओं ने ओबीसी आरक्षण को लेकर अपनी लड़ाई सड़क पर लड़ने के मूड में है। आज सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर से मेन गेट तक मार्च निकालकर अपना विरोध जताया।

विरोध प्रदर्शन में कई छात्र छात्राओं ने अपनी बात रखी और बीएचयू प्रशासन द्वारा की गई हकमारी को उजागर किया। छात्र छात्राओं ने अपनी बात रखते हुए विशेष रूप से जोर दिया की बीएचयू प्रशासन पिछले कई सालों से ओबीसी फंड से छात्रावासों के लिए पैसे लेती है लेकिन संवैधानिक आरक्षण लागू नहीं करती है। साल 2009 से 2013 के बीच में बीएचयू प्रशासन ने लगभग 450 करोड़ रूपए ओबीसी फंड से लिए है जिसमे लगभग 170 करोड़ रुपयों की छात्रावास में 4500 से अधिक कमरे  बने हैं लेकिन आज तक ओबीसी आरक्षण के माध्यम से किसी भी छात्र छात्राओं को हॉस्टलों में जगह नहीं मिला है। छात्र छात्राओं ने अपने वक्तव्य में कहा बीएचयू प्रशासन का रवैया संविधान विरोधी, सामाजिक न्याय विरोधी एवं आरक्षण विरोधी है उसका हम विरोध करते हैं।

 

 

बीएचयू मेन गेट पर दिया धरना

छात्रों ने नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला और लंका गेट तक जाकर खत्म किया। मार्च के दौरान लोगों ने अंबेडकर, फूले , पेरियार, मंडल, फूलन,बिरसा, फातिमा जैसे सामाजिक न्याय के पुरोधाओं को याद करते हुए जोरदार नारेबाजी किया। लंका गेट पर पहुंचकर लोगों ने गीत गाने के माध्यम से सरकार और बीएचयू प्रशासन का विरोध किया। उसके बाद पुलिस प्रशासन ने छात्र छात्राओं के विरोध को वहीं पर रोक दिया।

Also Read: रूस का लूना 25 कैसे हुआ क्रैश?

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More