बीएचयू : फूल प्रदर्शनी में किंग ऑफ द शो बना हॉट शाट गुलाबी
बनारस के बीएचयू में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी में फूलों द्वारा सजाई गई राम मंदिर की झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहीं. लोगों ने प्रदर्शनी में लगे फूलों व राम मंदिर की झांकी के साथ फोटो व सेल्फी ली.
प्रदर्शनी में गुलाब के चर्चित फूलों को देखने के लिए काफी लोग पहुंचे. इसके अलावा किंग आफ द शो के लिए हाट शाट गुलाबी, क्वीन आफ द शो के लिए टाप जुमेलिया, प्रिंस आफ द शो को चुना गया.
Also Read : अरब सागर में हो रहे हमलों पर पीएम मोदी ने जताई चिंता
बता दें कि बीएचयू के संस्थापक व भारतरत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के मौके पर 25-27 दिसंबर को मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. मालवीय भवन में प्रदर्शनी देखने काफी भीड़ उमड़ी. चावल से बनी महामना की आकृति और फूलों से बनी रंगोली आकर्षण का केंद्र रही. बनारस के अलावा आस-पास के जिलों से लोग पुष्प प्रदर्शनी देखने पहुंचे. इस प्रदर्शनी में 638 प्रतिभागियों ने भाग लिया. 7934 फूलों को प्रदर्शित किया गया. प्रदर्शनी का समापन बुधवार की शाम 6 बजे तक किया गया.
कुलपति ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने आज मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 2023 के विजेताओं को पुरस्कृत किया. ओवरऑल विजेता का खिताब केन्द्रीय पौधशाला, BHU को हासिल हुआ जिसने 19 प्रथम, 14 द्वितीय, 11 तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर अंकों के आधार पर पहला स्थान प्राप्त किया.
कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने आज मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 2023 के विजेताओं को पुरस्कृत किया। ओवरऑल विजेता का खिताब केन्द्रीय पौधशाला, BHU, को हासिल हुआ जिसने 19 प्रथम, 14 द्वितीय, 11 तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर अंकों के आधार पर पहला स्थान प्राप्त किया।@VCofficeBHU pic.twitter.com/QzQRW3kvhc
— CAMPUS UPDATES – BHU (@bhu_updates) December 27, 2023
1970 से आयोजित हो रही पुष्प प्रदर्शनी
प्रो. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मालवीय जयंती के मौके पर हर वर्ष इसका आयोजन होता है. बताया कि, 1970 से मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन में विश्वविद्यालय के अलावा 39 जीटीसी छावनी परिषद, उप-निदेशक उद्यान, बनारस रेल इंजन कारखाना, केंद्रीय कारागार, पूर्वोत्तर रेलवे, जिला कारागार, निजी नर्सरी व व्यकितगत तौर पर भी प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं. अलग-अलग वर्गों में पुरस्कार वितरण किया जाता है.
प्रदर्शनी में गुलदावदी, गुलाब, लीलियम, जलबेरा, ग्लैडियोलस, रजनीगंधा सहित कई फूलों की अलग अलग वैराइटी शामिल है. फल व सब्जियों, औषधीय पौधे, जैविक फलदार पौधे और विभिन्न पुष्पों से सुसज्जित रंगोली भी सजाई गई है. इसके अलावा हरी पत्तियों के संग्रह, मालवीय जी पर आधारित वास्तुकला के नमूने, मानव पक्षी एवं जल प्रपात आदि आकर्षण के केंद्र रहे.