अरब सागर में हो रहे हमलों पर पीएम मोदी ने जताई चिंता

0

अरब सागर में समुद्री जहाजों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है. मंगलवार को सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ टेलीफोन पर उन्होंने इस सिलसिले में बात की.
भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी के भविष्य पर वहां के प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद से हुई बात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया. कहा, ‘भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी के भविष्य पर मेरे भाई प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद के साथ अच्छी बातचीत हुई. ‘हमने पश्चिम एशिया की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया और आतंकवाद, हिंसा और जनहानि के संबंध में चिंताओं को साझा किया. क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की.”

Also Read : चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दुकानदार समेत चार गिरफ्तार, 21 स्‍मार्ट फोन बरामद

IMEC प्रोजेक्ट के भविष्य पर सवाल

महत्वाकांक्षीभारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे (India-Middle East-Europe Economic Corridor) अमेरिका, भारत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ के नेताओं ने नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर संयुक्त रूप से नए आर्थिक गलियारे की घोषणा की थी. इसे कई लोग चीन की विवादास्पद बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) के विकल्प के रूप में देखते हैं.
सउदी अरब और इजराइल से होकर यूरोप को जाने वाली यह परियोजना को अमल में लाने के लिये दोनों देशों के बीच के संबंध को नार्मल करने की भी बात चल रही थी. लेकिन इजराइल हमास के युद्ध के बाद से ही यह बातचीत पर बर्फ जमती दिख रही है. वहीं इसके कारण IMEC प्रोजेक्ट के भविष्य पर भी सवाल उठ रहे हैं.
कयास लगाया गया है कि दोनों नेताओं के बीच इसको लेकर भी बातचीत हुई है. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट में इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More