BHU- प्रोन्नति रोके जाने पर हाईकोर्ट ने दिया आदेश, कुलपति दें हलफनामा

कुलपति दें हलफनामा
कुलपति दें हलफनामा

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी (बीएचयू) के कुलपति सुधीर के. जैन से पूछा है कि उन्होंने 4 जून, 2021 को कार्यकारिणी परिषद द्वारा पारित प्रस्ताव के कार्यान्वयन को तीन साल तक क्यों रोके रखा है. इसे आज तक लागू नहीं किया गया है और याचिकाकर्ता को लाभ से वंचित रखा गया है. साथ ही आदेश दिया है कि वे इस संबंध में अपना व्यक्तिगत हलफनामा एक सप्ताह के भीतर दाखिल करें.

कुलपति को यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन असावाल ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आयुर्वेद आयुर्विज्ञान संस्थान के सहायक प्रोफेसर डा. सुशील कुमार दुबे की याचिका पर दिया है. डा. दुबे को तीन साल पहले कार्यकारी परिषद के प्रस्ताव के बावजूद पदोन्नति लाभ से वंचित किया जा रहा है.

Bhu New Vice Chancellor Pro Sk Jain Took Charge And Said Research Innovation And Increasing Facilities For Students - Amar Ujala Hindi News Live - बीएचयू के नवागत वीसी ने संभाला कार्यभार:पुरातन छात्रों से की आर्थिक सहयोग की अपील, बोले- रिसर्च और ...

क्या है पूरा मामला

डा. सुशील कुमार दुबे का कहना है कि उनकी नियुक्ति 27 जनवरी 09 को राजकीय आयुर्वेदिक कालेज वाराणसी में हुई थी. 2018 में वह बीएचयू में सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्त हुए. उन्होंने पिछली सेवा जोड़ने की कैरियर एडवांस स्कीम के तहत प्रोन्नति की मांग की थी.

Also Read- खुशखबरीः आईआईटी (बीएचयू) के 43 सदस्यों को विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में मिला स्थान

प्रस्ताव को अनुमोदित कर अमल नहीं किया गया

डा. दुबे की मांग को स्वीकार कर उन्हें सहायक प्रोफेसर स्टेज दो की प्रोन्नति दी गई. इसके बाद एक मार्च 19 को याची को सहायक प्रोफेसर स्टेज तीन की प्रोन्नति दी गई. कार्यकारिणी परिषद ने 4 जून 21 के इस प्रस्ताव से अनुमोदित भी कर दिया लेकिन इसके बाद इस पर अमल नहीं किया गया.

BHU के नए VC बने पद्मश्री प्रो. सुधीर के. जैन, शिक्षा मंत्रालय का मिला पत्र, जाने नए कुलपति के बारे में... - "Bhadaini Mirror Reflections: Unveiling the News"

कुलपति के अधिवक्ता ने कहा

प्रस्ताव के तीन साल बाद कुलपति ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के 23 फरवरी 21 के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि इस पर पुनर्विचार किए जाने की जरूरत है.

Also Read- कैसे सुधरे बनारस की यातायात व्यवस्थाः लोगों ने बढ़चढ़ कर दिए सुझाव

वहीं कुलपति के अधिवक्ता राहुल अग्रवाल का कहना है कि स्पष्ट किया जाना है कि याची ने स्टेज दो लगातार पांच साल की सेवा पूरी की है या नहीं..

याचिका की अगली सुनवाई

वहीं कोर्ट ने कहा है कि कुलपति ने तीन साल बाद यह निर्णय लिया. लगता है जानबूझकर यह निर्णय लिया गया है. अब इस याचिका की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी.