BHU : कोरोना संक्रमित की संदिग्ध हालत में मिली लाश, परिजनों ने की तोड़फोड़
पिछले 24 घंटे के अंदर इन अस्पतालों में दो बड़ी घटनाएं हुईं हैं।
करोना काल में वाराणसी बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल और सुपर स्पेशियलिटी कॉम्पलेक्स के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन आये दिन इन अस्पतालों से लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर इन अस्पतालों में दो बड़ी घटनाएं हुईं हैं। रविवार की देर रात अस्पताल के चौथी मंजिल से कूदकर एक कोरोना संक्रमित ने जान दे दी। तो वहीं सोमवार की शाम कोरोना संक्रमित मरीज का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया।
रविवार को अस्पताल से हुआ था लापता-
मृतक युवक लंका क्षेत्र के डाफी इलाके का रहने वाला था और रविवार की दोपहर अचानक अस्पताल से गायब हो गया था। घटना को लेकर परिजनों ने लंका थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। इस बीच सोमवार की शाम जैसे ही युवक का शव मिला, परिजनों ने हंगामा करना शुरु कर दिया।
मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई की बॉडी पर कटे के निशान है। परिजनों ने मृतक के शरीर से किसी अंग को निकालने की आशंका जाहिर की है। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की है। हंगामे को देखते हुये मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है।
सामने आ चुकी है लापरवाही-
कोरोना के दौरान बीएचयू में लापरवाही की ये कोई नई घटना नहीं है। इसके पहले भी अस्पताल के अन्दर कोरोना संक्रमित मरीजों के कई वीडियो और ओडियो सामने आ चुके है, जो अस्पताल की लापरवाही को उजागर करने के लिये काफी हैं। बीएचयू के उपर सिर्फ वाराणसी के लोगों के इलाज की जिम्मेदारी नहीं है।
वाराणसी से सटे 9 अन्य जिलों के अलावा बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों के भी पेशेंट यहां इलाज के लिये आते हैं। लेकिन कोरोना काल में बीएचयू के अंदर बदइंतजामी सामने आई, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है। ये हाल तब है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से सांसद है। बीएचयू में बेहतर इलाज के केंद्र सरकार पानी की तरह पैसा बहाया है।
यह भी पढ़ें: BHU अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदा कोरोना पीड़ित
यह भी पढ़ें: अब फ्री इलाज पर बीएचयू में चढ़ा पारा, छात्रों ने पुरानी व्यवस्था बहाल करने की उठाई मांग
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]