उड़ता पंजाब बना BHU कैंपस….
वाराणसी: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की गाजीपुर इकाई ने लंका थाना क्षेत्र के सीरगोवर्धन स्थित खुशी जनरल स्टोर से 1.01 किलोग्राम प्रतिबंधित नशीली दवा ब्यूप्रेनोर्फिन बरामद कर दुकानदार को गिरफ्तार किया था. जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है. जिसके बाद से नशे के आदी लोग सावधान हो गये है. आरोप है कि दुकानदार चोरी-छिपे बीएचयू के छात्रों और आसपास के लोगों को ये दवाएं बेचता था.
नशे के हॉटस्पॉट बने बीएचयू कैंपस के बगीचे
भारतेंदु गर्ल्स हॉस्टल के सामने बिजली घर के पीछे 500 से अधिक टैबलेट के रैपर मिले। इनमें एप्राजोलम (डिप्रेशन और एंजायटी के लिए उपयोगी) और ब्रेथ ईजी टैबलेट शामिल हैं। जबकि आसपास न तो कोई मेडिकल स्टोर है न ही हेल्थ सेंटर. इसके साथ ही बियर की बोतलें, सिगरेट के फिल्टर और गांजा के अवशेष भी मिले। इसके बाद जम्मू-कश्मीर बैडमिंटन कोर्ट के पीछे बगीचें में बड़ी संख्या में सिरिंज, निडल्स और इंजेक्शन के पैकेट बिखरे पाए गए। इनमें फेनिरामाइन मैलेट, रिकॉम्बिनेंट ह्यूमन एरिथ्रोपोईटीन इंजेक्शन और सीडीएमएल व डिस्पो वैन कंपनी के सिरिंज शामिल हैं.
इसके अलावा, नशे के बाद आंखों की लालिमा को कम करने के लिए आई ड्रॉप मिले, जिसके नाम है – फेनिलेफेरिन हाड्रोक्लोराइड नैफाजोलाइन, मेथॉल एंड कैंफर ऑप्थेलोमिक सॉल्यूशन.
नए साल पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर रोक…
साथ ही अन्य दवाइयां भी पाई गईं, जो नशे की लत बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है और इन दवाओं का ओवर डोज सुसाइडल टेंडेंसी को बढ़ा सकता है।
आईएमएस-बीएचयू के न्यूरोलॉजिस्ट और विभागाध्यक्ष डॉ. अभिषेक पाठक ने कहा, “किसी भी दवा का ओवरडोज नुकसानदायक होता है। ये दवाएं नशे के रूप में काम करती हैं और आत्मघाती प्रवृत्ति को बढ़ावा देती हैं.”
नशे के सामान के अलावा अन्य चीजें जैसे बगीचों में फेसवॉश के ट्यूब, शैंपू के पाउच, टूथपेस्ट के खाली ट्यूब और प्रेगनेंसी टेस्ट किट के साथ साथ गांजा और कई आपत्तिजनक सामान भी पाए गए.
फिर फंसे राहुल गाँधी, बरेली जिला कोर्ट ने जारी किया नोटिस…
300 रुपये में बिक रहा 22 रुपये का इंजेक्शन
गिरफ्तार आरोपी दुकानदार रामबाबू ने खुलासा किया कि वह बीएचयू के छात्रों को महंगे दामों पर प्रतिबंधित दवाएं बेचता था। लगभग 22-27 रुपये की कीमत वाले इंजेक्शन 200-300 रुपये तक में बेचे जाते थे।