भोपाल: राज्यपाल ने सिंधिया समर्थक 6 मंत्रियों को हटाया, सरकार बचने की उम्मीद नहीं

बेंगलुरु से भोपाल वापस आ रहे हैं

0

भोपाल से बड़ी खबर आ रही है। राज्यपाल ने सिंधिया समर्थक छह मंत्रियों को हटा दिया है। सभी विधायक को बंगलोर गये थे वे भोपाल वापस आ रहे हैं और वे राज्यपाल व स्पीकर से मिलकर इस्तीफे स्वीकार करने की पेशकश करेंगे।

बेंगलुरु से भोपाल वापस आ रहे हैं

कांग्रेस से बीजेपी में जा चुके दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 19 विधायक बेंगलुरु से भोपाल वापस आ रहे हैं। इनमें कमलनाथ सरकार के 6 मंत्री भी शामिल हैं। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सिफारिश पर इन मंत्रियों को उनके पद से हटा दिया है।

इनमें कमलनाथ सरकार के 6 मंत्री भी

कांग्रेस से बीजेपी में जा चुके दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 19 विधायक आज बेंगलुरु से भोपाल वापस आ रहे हैं। इनमें कमलनाथ सरकार के 6 मंत्री भी शामिल हैं। उधर इनकी वापसी से ठीक पहले राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सिफारिश पर इन सभी 6 मंत्रियों को उनके पद से हटा दिया है। भोपाल पहुंचने से पहले बागी विधायक ‘कमलनाथ सरकार गई, गई, गई…’ के नारे लगाते दिखे।

फ्लोर टेस्ट से पहले बागी विधायकों को वापस बुलाने की मांग

कमलनाथ ने सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बागी विधायकों को बेंगलुरु से वापस बुलाने की मांग की थी। शुक्रवार को इन विधायकों के पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल से मुलाकात की। विधायकों के भोपाल पहुंचने से पहले एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। एयरपोर्ट के बाहर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद हैं। इसे देखते हुए एयरपोर्ट के बाहर प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है।

विधायकों के इस्तीफे से ही कमलनाथ सरकार का खेल बिगड़ा

बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक बीजेपी में जा चुके अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा नॉमिनेशन में शामिल होंगे। पिछले कुछ दिनों में कर्नाटक के बेंगलुरु में डेरा डाले इन 19 विधायकों के इस्तीफे से ही कमलनाथ सरकार का खेल बिगड़ा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More