‘भूल भुलैया 2’ के सेट से लीक हुआ वीडियो, कार्तिक आर्यन की बाहों में दिखीं कियारा आडवाणी
वीडियो में कार्तिक ने कियारा को अपनी बाहों में उठाया है।
यहां देखें Video-
https://www.instagram.com/p/B9EhMjghy99/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
‘भूल भुलैया- 2’ को अनीस बाजमी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू भी अहम किरदार निभाएंगी। ‘भूल भुलैया- 2’ इस साल 31 जुलाई को रिलीज होगी।
इस फिल में कार्तिक अक्षय कुमार को टक्कर देते नजर आएंगे। अक्षय कुमार की भूल भुलैया 2007 में रिलीज हुई थी और इसमें मुख्य भूमिकाएं अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा की थीं। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का लागों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़ें: लड़की के इतने करीब आए कार्तिक आर्यन, पीछे से आई आवाज ‘किस मी’
यह भी पढ़ें: ऐसा है ‘भूल भुलैया-2’ का पोस्टर, इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म