धोखाधड़ी मामले में फंसे खेसारी लाल यादव, FIR दर्ज
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। छपरा में उनके खिलाफ 18 लाख रुपये का चेक बाउंस होने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बताया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव ने इस साल जून में छपरा के असहनी गांव में अपनी पत्नी चंदा देवी के नाम पर करीब 7 कट्ठा जमीन 22 लाख रुपये में खरीदी थी। खेसारी ने यह जमीन मृत्युंजय पांडे नाम के एक व्यक्ति से खरीदी थी।
खेसारी लाल का चेक हुआ बाउंस-
मृत्युंजय पांडे को 22 लाख रुपये अदा करने को लेकर खेसारी लाल ने उन्हें पहले बैंक ऑफ बड़ौदा का 18 लाख रुपये का चेक दिया था और बाकी की रकम कैश में अदा करने का भरोसा दिया था। कहा जा रह है कि जब मृत्युंजय पांडे 18 लाख रुपये के चेक को कैश कराने बैंक गए तो खेसारी लाल का चेक बाउंस हो गया।
बैंक ने खेसारी के अकाउंट में पर्याप्त रकम ना होने की बात कहते हुए चेक बाउंस होने की जानकारी दी। इसके बाद मृत्युंजय पांडे ने भोजपुरी एक्टर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
जानबूझ कर रोका भुगतान-
हालांकि इस पूरे मामले पर खेसारी लाल ने कहा कि उन्होंने जानबूझ कर बैंक को मृत्युंजय पांडे का 18 लाख रुपये का भुगतान करने से रोक था।
उन्होंने कहा कि उनके खाते में 70 लाख रुपये हैं मगर उन्हेांने जानबूझकर भुगतान रोका। खेसारी ने बताया कि मृत्युंजय पांडे ने रकम के भुगतान से पहले जमीन का दाखिल खारिज करने की बात कही थी मगर तीन महीने बीत जाने के बाद भी मृत्युंजय पांडे अपने नाम पर दाखिल खारिज नहीं करवा पाएं।
खेसारी ने बताया कि उन्हें इस बात की आशंका है कि यह जमीन विवादित हो सकती है। इसलिए उन्होंने बैंक को 18 लाख रुपये के चेक का भुगतान करने से रोका।
यह भी पढ़ें: खेसारी और काजल का हॉट डांस वीडियो, 13 करोड़ लोगों ने देखा
यह भी पढ़ें: इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, देखें तस्वीरें