ड्रग मामले में भारती सिंह, पति हर्ष लिंबाचिया की बढ़ी मुश्किलें, NCB ने कोर्ट में जारी की 200 पेज की चार्जशीट
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ एनसीबी ने चार्जशीट दायर की है. यह चार्जशीट ड्रग मामले में की गई है. मुंबई एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ कोर्ट में 200 पेज का चार्जशीट दाखिल किया है। साल 2020 में दोनों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. हालांकि दोनों जमानत पर बाहर हैं. बता दें की जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल के मामले सामने आए थे. एनसीबी ने जब जांच शुरू की, तो कई बड़े सेलेब्स इसके घेरे में आए.
जब एनसीबी ने कई बड़े सेलेब्स जैसे- दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान समेत कई लोगो से पूछताछ की थी. जांच पड़ताल के दरमियां एनसीबी ने जब 2020 में भर्ती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के ऑफिस और घर में छापेमारी की थी. जहां उस दौरान उन्हें मारिजुआना बरामद था. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती सिंह के मुंबई उपगनरीय इलाके अंधेरी स्थित घर से गांजा बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया था कि सिंह और उनके पति गांजा का सेवन करते है। दंपति के खिलाफ मादक पदार्थ संबंधी कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज है।
एनसीबी के एक अधिकारी के अनुसार, एक हजार ग्राम गांजे तक को छोटी मात्रा माना जाता है और इसके लिए छह महीने तक की जेल या 10,000 रुपये का जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है। जबकि 20 किलोग्राम या इससे अधिक होने पर इसे वाणिज्यिक मात्रा समझा जाता है और इसमें दोषी को 20 साल तक की जेल हो सकती है। इसके बीच की मात्रा के लिए 10 साल की जेल का प्रावधान है।
Also Read: राशिफल 29 अक्टूबर 2022: आज छठ के दूसरे दिन इन राशि वालों के लिए विशेष लाभ