Bharat Jodo Yatra: आज वाराणसी पहुंचेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ….
गोदौलिया रूट पर यात्रा करने वाले पहले कांग्रेसी नेता होंगे राहुल गांधी
Bharat Jodo Yatra: आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा वाराणसी पहुंचने वाली है. इसको लेकर कांग्रेस ने पूरी तरह से तैयार हो गयी है. इस यात्रा का मार्ग और समय निर्धारित हो चुका है. यात्रा शुक्रवार को बिहार से उत्तर प्रदेश के चंदौली पहुंची थी, वही कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय राय ने इस दौरान इसका स्वागत किया था. इस दौरान उन्होंने लोगों को भी भाषण दिया, चंदौली के पड़ाव आश्रम में उन्होंने रात भी बिताई. बहुत से कांग्रेस नेता यात्रा के स्वागत में जुटे हुए है.
गोदौलिया रूट पर पहली बार कोई कांग्रेस नेता करेगा यात्रा
बता दें कि, राहुल गोदौलिया रूट पर यात्रा करने वाले पहले कांग्रेस नेता होंगे. कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता ने इससे पहले कोई यात्रा नहीं की है. राजीव गांधी, इंदिरा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू भी बनारस की यात्रा पर आए हैं, लेकिन इनमें से किसी ने भी इस रूट पर कोई राजनीतिक यात्रा नहीं की है. आज राहुल गोलगड्डा पहुंचेंगे, कांग्रेस नेता बताते हैं कि, गोदौलिया से लक्सा, रथयात्रा और गुरुबाग होते हुए मंडुआडीह के रास्ते पर अभी तक कोई कांग्रेसी नेता नहीं गया है. ऐसा करने वाले पहले राहुल कांग्रेस के पहले नेता होंगे.
जानें क्या राहुल की बनारस यात्रा का पूरा शेड्यूल
यात्रा सुबह 9:00 बजे गोलगड्डा से शुरू होगी. यह यात्रा कार से यात्रा मंदिर मार्ग 4.1 किलोमीटर की होगी, इसके बाद यात्रा विश्वेश्वरगंज तिराहा से मैदागिन जाएगी. इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन की व्यवस्था की गयी है. राहुल गांधी यहाँ से गोदौलिया चौराहा जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. मंडुआडीह चौराहा पर बाद में कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में शामिल होंगे. फिर 12 बजे कुरौना में एक ब्रेक होगा. यात्रा दोपहर दो बजे जंसा चौराहा, भदोही रोड से फिर शुरू होगी और इंदिरा मिल चौराहा, भदोही पर कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम होगा, शाम पांच बजे राजपुरा चौराहा पर विश्राम करने का कार्यक्रम है.
Also Read: Police Exam: आज से शुरू हुई उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती की सबसे बड़ी परीक्षा
शाम को राजपुरा में जनसभा को करेंगे संबोधित
कांग्रेस द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, शाम 5 बजे राजपुरा में राहुल गांधी की एक जनसभा आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम के पूरा होने के बाद ग्यानपुर इंटर कॉलेज में रात्रि विश्राम किया जाएगा. बता दें कि जोड़ो न्याय यात्रा बिहार से चंदौली के रास्ते यात्रा उतर प्रदेश में पहुंची, जहां यात्रा का निर्धारित कार्यक्रम तिरंगा सेरेमनी हुई. जहां बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को तिरंगा सौंपा. इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव/प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, विधान मंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना और कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.