सातवें दिन असम पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा

0

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक की यात्रा पर निकले हैं. 6,700 किलोमीटर से लम्बी इस यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 7वें दिन शनिवार को लखीमपुर जिले के बोगीनाडी से शुरू होकर असम पहुंची.
उधर, बोगीनाडी से जैसे ही बस रवाना हुई तो सड़क किनारे खड़े लोगों ने राहुल गांधी का स्वागत किया. इसके बाद राहुल गांधी बस से उतरकर पैदल चलने लगे. इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत भी की.

Also Read : कार सेवकों की आंधी में उड़ गया था मुलायम का दावा “परिंदा भी पर मार नहीं सकेगा”

लोकतंत्र के खिलाफ है ’एक राष्ट्र एक चुनाव’

पार्टी द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, यात्रा कुछ पलों के लिए गोविंदपुर (लालुक) में ठहरेगी. यहां वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, भूपेन बोरा और देवव्रत सैकिया एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने समिति को तीन पेज का पत्र लिखा है कि हम ’एक राष्ट्र एक चुनाव’ का विरोध क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के खिलाफ है और हम इसका विरोध करते रहेंगे.

न्याय यात्रा पर भाजपा प्रायोजित हो रहे हमले

कांग्रेस ने असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किये जाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा हर अधिकार और न्याय की गारंटी को रौंदना और ध्वस्त करना चाहती है. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा है कि हम असम के लखीमपुर में भाजपा के गुंडों द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के वाहनों पर शर्मनाक हमले और कांग्रेस पार्टी के बैनर और पोस्टर फाड़ने की कड़ी निंदा करते हैं. खरगे ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने भारत के लोगों को संविधान में दिए हर अधिकार और न्याय को कुचलने और ध्वस्त करने का प्रयास किया है. भाजपा लोगों की आवाज को दबाना चाहती है, लोकतंत्र का अपहरण हो रहा है. आगे कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को डराने-धमकाने जैसे हथकंडों से नहीं डरेगी.

वेणुगोपाल ने सीएम हेमंत सरमा को घेरा

एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी कथित हमले का एक वीडियो साझा किया और कहाकि इस बात का और क्या सबूत चाहिए कि सबसे भ्रष्ट’ मुख्यमंत्री हिमंत ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से कितने डरे हुए हैं? देखिए, उनके गुंडे हमारे कांग्रेस के पोस्टर को फाड़ रहे हैं और वाहनों को तोड़ रहे हैं. यात्रा के व्यापक असर से वह (हिमंत) इतना बौखला गये हैं कि वह किसी भी हद तक गिर सकते हैं.

बता दें कि यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और 20 मार्च को मुंबई में इसका समापन किया जाना है. असम में यह यात्रा 25 जनवरी तक जारी रहेगी. यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More