नए आईटी नियमों को लेकर भारत सरकार और ट्विटर के बीच तकरार जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ट्विटर ने आज लगभग एक घंटे के लिए उनके अकाउंट को लॉक कर दिया।
ये भी पढ़ें- बैंक में मास्क न लगाने पर गार्ड ने मारी गोली
अकाउंट एक्सेस बंद किए जाने से रविशंकर नाराज
केद्रीय मंत्री ने ट्वीट में दो स्क्रीनशॉट भी शेयर करते हुए बताया कि ये वो कारण है जिसकी वजह से अकाउंट का एक्सेस बंद किया गया। वहीं उन्होंने दूसरे स्क्रीनशॉट में अकाउंट एक्सेस मिल जाने की जानकारी दी गई है। इस पूरी घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की है उन्होंने कहा कि यह मनमानी की हद है।
ट्विटर ने बताया ब्लॉक करने का कारण
वहीं, ट्विटर ने अकाउंट का एक्सेस बंद करने का कारण बताया है कि ‘आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा रहा है क्योंकि आपके ट्विटर अकाउंट पर एक कंटेंट की पोस्टिंग को लेकर डिजिटल मिल्लेनियम कॉपीराइट एक्ट के तहत शिकायत मिली है।’
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का ट्विटर अकाउंट दोबारा खोलते हुए ट्विटर ने कहा कि आपका अकाउंट अब इस्तेमाल किया जा सकता है। कृपया ध्यान रखें कि अगर आगे कोई भी DMCA नोटिस आते हैं तो अकाउंट सस्पेंड किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- बंगाल में खेला होबे के नारे के बाद, यूपी में किसने दिया ‘खेला होई’ का नारा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)