बजट से पहले सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, पोस्ट ऑफिस खाते में मिलेगा इतना ब्याज…
तीसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार 2024 – 25 का बजट कभी भी पेश कर सकती है, जिससे लोगों को काफी उम्मीदें भी हैं. इस बीच बजट के आने से पहले ही सरकार ने आमजन को बड़ा तोहफा दे दिया है. जिसके साथ ही सरकार ने पोस्ट ऑफिस की आरडी से लेकर नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) जैसे छोटी बचत खातों की ब्याज दर में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि, छोटी बचत वाली स्कीम पर सरकार प्रति तीन माह पर ब्याज दरों की समीक्षा करेगी. ऐसे में अगर जरूरत महसूस होती है तो, बदलाव किया जाएगा. फिलहाल ये दर पहले जैसी ही रहेगी.
लोकसभा चुनाव 2024 के खत्म होने के बाद संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है, चुनाव के पहले मोदी सरकार ने अंतरिम बजट जारी किया था. लेकिन अब सरकार मानसून सत्र की समाप्ति से पहले देश का पूरा बजट प्रस्तुत करेगी. सरकार ने इससे पहले जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों को स्थिर रखा है, लंबे समय से अटकलें थीं कि इन्हें बदल दिया जा सकता है, लेकिन सरकार ने न तो इन्हें बढ़ाया है न ही कम किया है.
बजट से पहले वित्त मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान
शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए वित्त मंत्रालय ने बताया है कि, ”सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों को पहले जैसा ही रखने का फैसला किया है. इसलिए अब ब्याज दरों पर दोबारा फैसला 30 सितंबर 2024 के बाद लिया जाएगा. इस स्मॉल सेविंग स्कीम्स में सुकन्या समृद्धि खाता में सबसे ज्यादा ब्याज सरकार देती है. ये ब्याज 8.2 प्रतिशत वार्षिक होता है. इतना ही ब्याज सरकार सीनियर सिटीजन स्कीम के लिए भी देती है. इन दोनों स्कीम में पोस्ट ऑफिस से निवेश किया जा सकता है. सुकन्या समृद्धि खाता, एक खास स्कीम है. ये उन माता-पिता के काम आती है जो अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए बड़ा फंड क्रिएट करना चाहते हैं.”
Also Read: दिल्ली में तेज बारिश बनी आफत, कई फ्लाइट्स हुई रद्द…
सेविंग अकाउंट पर मिलेगा इतना ब्याज
अब नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 7.7% की ब्याज दर भी मिलेगा, जबकि एक से पांच वर्ष के निवेश योजनाओं पर सरकार 6.9% से 7.5% का ब्याज देती है और किसान विकास पत्र और पांच वर्ष के डिपॉजिट पर 7.5%. इन स्कीम्स में निवेश करके आप इनकम टैक्स की धारा-80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ उठाने के लिए योग्य होंगे.