Samsung से पहले Motorola ने लॉन्च किया Flip Smartphone…

0

Motorola ने भारत में अपना दो डिस्प्ले फ्लिप फोन Motorola Razr 50 Ultra लॉन्च किया है. मोटोरोला की तररफ से कहा गया कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में सबसे बड़ी कवर स्क्रीन है और यह Moto AI फीचर से लैस है. Moto Buds+ भी भारत में लॉन्च किया गया है. 10 जुलाई को लॉन्च होने वाले Samsung Galaxy Z Flip 6 से मोटरोला का यह फ्लिप स्मार्टफोन मुकाबला करेगा.

मिलेगा बड़ा डिस्प्ले कवर

यह मोटोरोला फ्लिप स्मार्टफोन 4 इंच का कवर डिस्प्ले है. इससे पहले भारत में सैमसंग और ओप्पो के फ्लिप फोन लॉन्च किए गए थे, जिनका कवर डिस्प्ले 3.4 इंच का मिलता है. वहीं, पिछले साल लॉन्च हुए Motorola Razr 40 Ultra की तुलना में इसमें बड़ी कवर स्क्रीन है. मोटोरोला का यह फ्लिप स्मार्टफोन IPX8 रेटिंग के साथ आता है, जिसका अर्थ है कि यह पानी और धूल में खराब नहीं होगा.

क्या होगी कीमत ?

12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ मोटोरोला का फ्लिप स्मार्टफोन आता है. इस फोन का मूल्य 99,999 रुपये है. साथ ही कंपनी इस फोन को खरीदने पर पांच हजार रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और पांच हजार रुपये का अर्ली बर्ड डिस्काउंट देती है. इसके साथ ही 20 जुलाई और 21 जुलाई को भारत में इस फोन को Amazon Prime Day सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन में यूजर्स को तीन कलर ऑप्शन मिलने वाले है, Midnight Blue, Spring Green और Peach Fuzz Moto Razr 50 Ultra.

जबर्दस्त डिस्पले

Motorola Razr 50 Ultra की मेन फोल्डेबल स्क्रीन 6.9 इंच दी गई है. साथ ही इसमें LTPO pOLED तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. फोन की मुख्य स्क्रीन 165 Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. वहीं इसके बाहरी डिस्प्ले में 4 इंच LTPO pOLED स्क्रीन है. इस फोन में 165 Hz रिफ्रेश रेट और 300 Hz टच सैम्पलिंग रेट भी सपोर्ट करेगा. फोन के डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस शामिल हैं. फोन की बॉडी में एल्युमीनियम का प्रयोग किया गया है.

Also Read: एक्स को टक्कर नहीं दे पाया देशी ऐप कू, जल्द होगा बंद…

कैमरा

इस मोटोरोला फ्लिप फोन के पीछे डुअल कैमरा सेटअप हैं. फोन में 50MP का मेन ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) फीचर मिलने वाला है. साथ ही फोन में 50MP का टेलीफोटो कैमरा भी होगा, जो 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा. 32 मेगापिक्सल का कैमरा फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए उपलब्ध होगा. फोटो को बेहतर बनाने के लिए इसके कैमरा ऐप में AI टूल्स हैं. Motorola Razr 50 Ultra की बैटरी 4,000mAh है. यह फोन 45W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है, साथ ही 5W रिवर्स वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर भी है. कंपनी इसके साथ 68W का चार्जर भी प्रदान करती है.

 

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

  • Beta

Beta feature

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More