पीएम दीपावली से पहले काशी वासियों को 3254 करोड़ की 17 परियोजनाएं करेंगे गिफ्ट, तैयारियां तेज

काशी सांसद दीपावली से पहले काशीवासियों को 3254.03 करोड़ रुपये की परियोजनाएं गिफ्ट करेंगे.

0

PM Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीपावली से पहले 20 अक्टूबर को काशीवासियों को 3254.03 करोड़ रुपये की परियोजनाएं गिफ्ट करेंगे. पीएम इनमें 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और दो का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वह जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम करीब छह बजे वह दिल्ली वापस लौट जाएंगे. आला अधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रस्तायवित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्र अस्पताल पहुंचकर उसका शुभारंभ करेंगे. यहां निरीक्षण के अलावा कुछ लोगों से संवाद भी करेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से ही संपूर्णानंद स्पोटर्स स्टेडियम सिगरा पहुंचेंगे और स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे. साथ ही यहीं से अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

वाराणसी से ही देश के छह अन्य एयरपोर्ट की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री वाराणसी से ही छह अन्य जिलों को एयरपोर्ट की सौगात देंगे. इसमें बागडोगरा, दरभंगा, आगरा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण का शिलान्यास करेंगे. इनकी लागत 3041 करोड़ रुपये हैं. वहीं, रीवा एयरपोर्ट में नए टर्मिनल भवन का निर्माण, मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर में नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य और सरसावा एयरपोर्ट में ए सिविल एन्क्लेव का निर्माण परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इनका निर्माण 255.18 करोड़ से होगा.

PM Modi will give gift 6611 crores to country from Kashi also Diwali gift  of 14 projects to Banaras काशी से देश को 6611 करोड़ की सौगात देंगे पीएम  मोदी, बनारस को

इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

• आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय – 90 करोड़
• स्पोटर्स कांपलेक्स, सिगरा का पुनर्विकास – 216.29
• सारनाथ में पर्यटन पुनर्विकास कार्य – 90.20
• सीपेट परिसर, करसड़ा में छात्रावास का निर्माण – 13.78
• डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोटर्स स्टेडियम, छात्रावास व पवेलियन का निर्माण – 12.99
• शहर में 20 पार्कों के सौंदर्यीकरण व पुनर्विकास कार्य – 7.85
• आईटीआई चौकाघाट, आईटीआई करौंदी में हाईटेक लैब निर्माण – 7.08
• सेंट्रल जेल, वाराणसी में बैरकों का निर्माण कार्य – 6.67
• सीपेट परिसर, करसड़ा में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र निर्माण – 6.00

Also Read- नहीं पूरी हुई मांगें, तीसरे दिन भी आईएमएस बीएचयू के रजिडेंट की हड़ताल जारी

• बाणासुर मंदिर, गुरुधाम मंदिर में पर्यटन विकास कार्य – 6.02
• सेंट्रल जेल, 48 कर्मचारी आवास का निर्माण कार्य – 5.16
• टाउन हाल शापिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य – 2.51
• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भरथरा में आवासीय भवनों का निर्माण – 2.16
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिरईगांव का निर्माण कार्य – 1.93
• ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे एक्टिविटी जोन, पार्किंग का निर्माण – 1.49

शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाएं

• बाबतपुर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण, टर्मिनल भवन का निर्माण – 2870 करोड़
• कस्तूरबा गांधी विद्यालय, आराजीलाइन में शैक्षणिक ब्लॉक व गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण – 4.17 करोड़

जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

भाजपा नेताओं ने भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. बुधवार को सिगरा स्थित कार्यालय में तैयारियों को लेकर बैठक हुई. क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि सिगरा स्थित स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में एक जनसभा का आयोजन किया गया है.

Also Read- वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट हो रही फेल ? आम जन ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

जनसभा में 20 हजार की संख्या के लक्ष्य के साथ भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जनसभा में खिलाड़ी, खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और काशीवासी हिस्सा लेंगे. तैयारियों को लेकर आज जिले की सभी आठों विधानसभाओं में बैठकें हो रही हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More