BCCI ने किया ऐलान, राहुल द्रविड़ बने रहेंगे टीम के हेड कोच

कप्तान और सिलेक्ट की थी पहली पसंद

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ- टीम स्टाफ को भी को विस्तार मिल गया है. BCCI ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर ‘X’ पर पोस्ट कर दी. बक्सी के एलान के बाद यह तह हो गया है कि राहुल द्रविड़ टीम के कोच बने रहेंगे वही, विक्रम राठौर, पारस म्हाब्रे और टी दिलीप टीम के साथ अभी जुड़े रहेंगे.लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बक्सी ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि टीम के ये सभी सदस्य कब तक टीम के साथ जुड़े रहेंगे और इनकी कितने दिन का विस्तार दिया गया है.आपको बता दें कि विश्वकप के बाद से कोच और उनके स्टाफ का कार्यकाल समाप्त हो चुका है.

गौरतलब है कि  BCCI ने यह एलान साउथ- अफ्रीका के दौरे से पहले किया है. अफ्रीका में भारत को टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है. अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में लक्समन कोच का जिम्मा निभा रहें है. मन जा रहा था कि अगर राहुल को विस्तार नहीं मिलता है तो लक्समन कोच का जिम्मा निभाने को तैयार है.

BCCI का बयान-

BCCI ने कहा कि राहुल द्रविड़ के साथ एक सार्थक चर्चा हुई जिसके बाद उनके विस्तार की घोषण की गयी है. हाल ही में विश्वकप के बाद उनका अनुबंध समाप्त हो गया था. उनकी मौजूदगी में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीँ इस दौरान laxman की भी तारीफ की है जहाँ वह राहुल की अनुपस्थिति में टीम का काम कर रहे है.

लक्ष्मण को लेकर बोला BCCI –

बीसीसीआई में अपने बयान में कहा कि बोर्ड NCA के प्रमुख और स्टैंडिंग कोच के रूप में उनकी बेहतरीन भूमिका निभाने के लिए वीवीएस लक्ष्मण की सराहना करता है. मैदान पर शानदार साझेदारी की तरह द्रविड़ और लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट टीम को आगे बढ़ाने में मिलकर काम किया है.

राहुल द्रविड़ ने क्या कहा-

बीसीसीआई के साथ अनुबंध समाप्त हो जाने के बाद विस्तार मिलने पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम इंडिया के साथ उनके पिछले 2 साल बेहद यादगार रहे हैं. इस दौरान टीम में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और इस पूरे सफर के लिए ग्रुप के भीतर सपोर्ट और माहौल अभूतपूर्ण रहा है. पिछले दो साल के भीतर जो ड्रेसिंग रूम का माहौल रहा है उससे मैं गर्व महसूस करता हूं माहौल पर हार या जीत से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारी टीम में कौशल और प्रतिभा की कमी नहीं है. हमने प्रक्रिया का पालन करने और अपने तैयारी पर कायम रहने पर हमेशा जोर दिया है जिसका सीधा प्रभाव हमारे परिणाम पर दिखा है.

जानें गुप्तांगों के लिए कितना सेफ है Vagina Shampoo?

कप्तान और सिलेक्ट की थी पहली पसंद

आपको बता दें की जानकारी के मुताबिक आशीष को t20 में कोच बनने का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया. मीरा के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ से कल कार्यकाल के बिस्तर पर संपर्क किया.भारत के कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर का मानना था कि राहुल को अगले विश्व कप तक टीम में बने रहना चाहिए.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More