बरेली: यूपी पुलिस में शामिल हुईं 178 महिला सिपाही, काजल सिंह ने हासिल किया प्रथम पुरस्कार
कोरोना संक्रमण के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में छह माह प्रशिक्षण लेकर 178 महिला सिपाही यूपी पुलिस में शामिल हो गईं। बरेली पुलिस लाइन ग्राउंड में हुए 178 महिला रिक्रूट आरक्षी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि एडीजी जोन अविनाश चन्द्र ने महिला रिक्रूट को शपथ दिलाई। एडीजी ने संदेश दिया कि वे सभी दहेज रहित शादी और रक्तदान का संकल्प ले। दीक्षांत समारोह में एडीजी के साथ-साथ डीआईजी और एसएसपी भी मौजूद रहे।
सभी महिला सिपाहियो की ट्रेनिंग सम्पन्न
दरअसल, गुरुवार को इन सभी महिला सिपाहियो की ट्रेनिंग सम्पन्न हुई है, जिसके बाद इन सभी को आज वर्दी की शपथ दिलाई गई कि उन्हें हमेशा इस वर्दी का सम्मान करना है। ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से समाज की सेवा करनी है और अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजना है।
#बरेली: #यूपी_पुलिस में शामिल हुईं 178 महिला सिपाही, #काजल_सिंह ने हासिल किया प्रथम पुरस्कार@Uppolice @adgzonebareilly @igrangebareilly @bareillypolice #UPPolice pic.twitter.com/yQ0OBxouNe
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 17, 2020
महिला रिक्रूट आरक्षियों का शपथ ग्रहण समारोह
बरेली पुलिस लाइन में हुए महिला रिक्रूट आरक्षी के शपथ ग्रहण समारोह में बरेली जोन के एडीजी अविनाश चन्द्र ने 178 महिला रिक्रूट आरक्षी से सलामी ली। इस दौरान एडीजी अविनाश चन्द्र ने सभी महिला सिपाहियों को शपथ दिलाई और ये संकल्प लेने को कहा कि सभी लोग दहेज रहित शादी करें। वो ऐसे किसी भी लड़के से शादी न करे, जो दहेज लोभी हो। इसके अलावा उन्होंने ये भी संकल्प दिलाया कि सभी महिला कॉन्स्टेबल समय-समय पर रक्तदान करते रहे और हमेशा अपने मां-बाप की इज्जत करें।
विषम परिस्थितियों में सभी की 6 महीने की ट्रेनिंग हुई पूरी
एडीजी अविनाश चन्द्र ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से बड़ी ही विषम परिस्थितियों में इन सभी की 6 महीने की ट्रेनिंग सम्पन्न हुई है। अब इन सभी को आज से अलग-अलग जिलो में ड्यूटी करने के लिए भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर को इनकी ट्रेनिंग शुरू हुई थी, जो आज दीक्षांत समारोह के साथ सम्पन्न हुई।
#बरेली: #यूपी_पुलिस में शामिल हुईं 178 महिला सिपाही, #काजल_सिंह ने हासिल किया प्रथम पुरस्कार@Uppolice @adgzonebareilly @igrangebareilly @bareillypolice #UPPolice pic.twitter.com/B25eWESEbC
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 17, 2020
मेहनत के बल पर काजल सिंह को मिला प्रथम पुरस्कार
वहीं इस मौके पर ट्रेनिंग के दौरान अपनी मेहनत के बल पर काजल सिंह को प्रथम पुरस्कार दिया गया। महिला सिपाही काजल सिंह ने कहा कि इस दिन का मुझे लंबे समय से इंतजार था और आज वो दिन आ ही गया। काजल सिंह का कहना है कि एडीजी सर ने जो दहेज रहित शादी का संकल्प दिलाया है, वो बहुत ही अच्छा संकल्प है और मैंने भी अपनी शादी दहेज रहित की थी। साथ ही सभी महिला सिपाहियों से भी यही कहूंगी कि वो भी दहेज रहित शादी करें।
#बरेली: #यूपी_पुलिस में शामिल हुईं 178 महिला सिपाही, #काजल_सिंह ने हासिल किया प्रथम पुरस्कार@Uppolice @adgzonebareilly @igrangebareilly @bareillypolice #UPPolice pic.twitter.com/X3F2u7aH9z
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 17, 2020
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए कई अधिकारी
कोरोना के दौरान हुए शपथ ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया और साथ ही सभी ने मास्क भी पहना हुआ था। इस मौके पर एडीजी अविनाश चन्द्र, डीआईजी राजेश कुमार पांडेय, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी लाइन्स अभिषेक वर्मा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: PM मोदी को गाली देने वाला उत्तराखंड में महानिदेशालय में संपादक बना