बाराबंकी जहरीली शराब कांड में लिया गया बड़ा एक्शन, इंस्पेक्टर और सीओ हुए सस्पेंड
बाराबंकी में हुए जहरीली शराब कांड में एसपी ने तत्काल प्रभाव से इंस्पेक्टर रामनगर राजेश कुमार सिंह और सीओ पवन गौतम को निलंबित कर दिया है। यह निलंबन की कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद हुई है। दरअसल, बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों की हालत गंभीर है।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान-
इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी जनपद में शराब से हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने DM, SP को तत्काल मौके पर पहुंच कर पीड़ितों को उपचार दिलाने एवं दोषियों के विरुद्ध सख्त क़ानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
साथ ही मुख्यमंत्री ने इस घटना के लिए प्रमुख सचिव आबकारी को निर्देश दिए कि वे भी तत्काल जांच करें एवं ये सुनिश्चित करें कि दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई हो।
मौके पर मौजूद आला अफसर-
जानकारी के मुताबिक रामनगर के रानीगंज इलाके में कई गांव के लोग चपेट आकर गंभीर होने की सूचना है। पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद हैं।
आपको बता दें कि जिस दुकान से इन लोगों ने शराब खरीदी थी, वो दुकान दानवीर सिंह के नाम पर आवंटित की गई है। शराब पीने के बाद से ही सभी की तबीयत बिगड़ गई, आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
तीन सगे भाइयों की मौत-
इनमें से तीन सगे भाइयों की शराब पीने से मौत हुई है। रमेश पुत्र छोटे लाल (35), सोनू पुत्र छोटे लाल (25) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि मुकेश पुत्र छोटे लाल (28) घर पर मौत हो गई।
वहीं छोटे लाल पुत्र घुरू वाल्मीकि को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी पहुंचे है। फिलहाल जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला, 98 की मौत सैकड़ों गंभीर
यह भी पढ़ें: महासचिव प्रियंका गांधी का ‘जहरीली शराबकांड’ पर पहला आधिकारिक बयान