वाराणसी में एक ट्रक प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली के बच्चे बरामद, 5 हिरासत में…
वाराणसी: लंका थाने की पुलिस ने एक ट्रक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली के बच्चों को बरामद किया है. इस सबंध में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 9 लाख बताई गई. इसे ट्रक में लादकर कोलकाता से पंजाब ले जाया जा रहा था. बता दें की प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होती है और देश में प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली को खाने और पालने पर प्रतिबंध है.
पुलिस ने गड्ढा खोदकर नष्ट कराया
प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली के बच्चों से भरा ट्रक लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र और रमना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा था. इस दौरान लंका इंस्पेक्टर ने 5 लोग लोगों को हिरासत में ले लिया है. पकड़ी गई मछली को आज मजिस्ट्रेट प्रीतम सिंह, लंका इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा और मत्स्य निरीक्षक विवेक निगम की देखरेख में नष्ट कराया गया. लंका थाने द्वारा जेसीबी मंगवाया गया और लगभग 10 फीट गहरा गड्ढा डाफी हाईवे से सटे खोदवाया गया.
मछलियों को गड्ढे में डालने के बाद उसमें नमक और फिनायल भी डाला गया. इस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. मत्स्य निरीक्षक वाराणसी विवेक निगम ने बताया कि लंका थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मछली पकड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसका नमूना एनबीएफजीआर लखनऊ जांच के लिए भेजा गया. जिसकी रिपोर्ट 28 नवंबर को प्राप्त हुई. जांच रिपोर्ट में इसे प्रतिबंधित मछली बताया गया. एनजीटी के आदेश अनुसार आज इसका विनष्टीकरण किया गया.
Also Read: वाराणसी के एयरपोर्ट पर विमान यात्री के पास मिला 62 लाख का सोना, आरोपित गया जेल
क्यों है मांगुर पर बैन
मांगुर मछली पर प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है क्योंकि यह इंसानों और पर्यावरण दोनों के लिए खतरनाक है. मांगुर मछली के सेवन से कैंसर और कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. मांगुर मछली में आयरन और लेड बहुत ज़्यादा मात्रा में पाया जाता है. यह मछली मांस खाती है, जिसकी वजह से इसका शरीर बहुत तेजी से बढ़ता है.