बांग्‍लादेशी डॉक्‍टर्स ने किया कोरोना का इलाज खोज लेने का दावा

0

देश दुनिया में कोरोना वायरस के इलाज और रोक के बाबत प्रयास चल रहे हैं। अमेरिका की एक कंपनी ने इसका वैक्‍सीन भी खोज लेने का दावा किया है। अमेरिकी कंपनी का कहना है कि वैक्‍सीन के पहले चरण के ट्रायल सफल रहे हैं।

इसी बीच बांग्‍लादेश से भी एक अच्‍छी खबर आयी है। यहां डॉक्‍टर्स का दावा है कि उन्‍होंने कोरोना वायरस के इलाज की बहुत ही कारगर दवा को खोज लिया है। उन्‍होंने दो दवाओं के कांबिनेशन से इस खतरनाक वायरस के शतप्रतिशत इलाज का दावा किया है।

पेट के कीड़े मारने की दवा है कारगर-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश डॉक्‍टर्स की टीम ने कोरोना वायरस के इलाज का दावा ऐसे समय में किया है जब पूरी दुनिया इस बीमारी का इलाज खोज लेने में लगभग हताश हो चुकी है। बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज अस्पताल (बीएमसीएच) में मेडिसिन डिपार्टमेंट के हेड डॉ मोहम्मद तारिक आलम का कहना है, ‘हमें शानदार परिणाम मिले हैं। कोविड-19 के 60 रोगियों को दो दवाओं का कांबिनेशन दिया गया और वे सभी ठीक हो गए।’

covid 19 vaccine

आलम बांग्लादेश के जाने-माने डॉक्‍टर हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 रोगियों को आम तौर पर इस्तेमाल होने वाली पेट के कीड़े मारने वाली दवा ‘आइवरमेक्टिन’ की एक खुराक एंटीबायोटिक दवा ‘डॉक्सीसाइक्लिन’ के साथ दिया गया। इसके लगभग चमत्कारी परिणाम आये हैं। आलम ने कहा, ‘मेरी टीम ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को सिर्फ दो दवाएं दीं जिनको शुरू में रेस्‍पेरेशन से जुड़ी तथा अन्य संबंधित समस्याएं थीं और जिनमें बाद में संक्रमण की पुष्टि हुयी।’

चार दिन में मरीज हो गये ठीक-

बांग्‍लादेश के डाक्‍टर्स की टीम का दावा है उन्‍होंने इन दोनों दवाओं के इस्‍तेमाल से रोगी चार दिन के भीतर ही ठीक हो गए और दवा का उन पर कोई दुष्प्रभाव नहीं हुआ। आलम ने कहा, ‘हम दवा के इस कांबिनेशन के प्रभाव के बारे में 100 प्रतिशत आशावान हैं।’

उन्होंने कहा कि वे संबंधित सरकारी औपचारिकताओं को पूरा करने और अब कोविड-19 के उपचार के लिए दवा को मान्यता दिलाने के लिए इंटरनेशन प्रॉसेस को अंजाम दे रहे हैं। आलम ने कहा कि उनकी टीम एक इंटरनेशनल मैग्‍जीन के लिए दवा के विकास पर एक पेपर तैयार कर रही है जो साइंटिफिक एनेलिसिस और मान्यता के लिए आवश्यक है।

डाक्‍टर्स की टीम में शामिल डॉ. रबिउल मुर्शीद ने आइवरमेक्टिन व डॉक्‍सीसाइक्लिन दवाओं के कांबिनेशन से कोरोना संक्रमित मरीजों के पूरी तरह ठीक हो जाने की बात स्‍वीकार की है। बांग्लादेश में अब तक कोरोना वायरस के 20,995 मामले सामने आ चुके हैं और 314 लोगों की मौत हुई है। वहीं पूरे विश्‍व में कोरोना वायरस अब तक 3,12,000 से अधिक लोगों की जान ले चुका है।

यह भी पढ़ें: योगी’ ने ‘प्रियंका’ की 1 हजार बसों को दी हरी झंडी

यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस वैक्सीन आने की नहीं कोई गारंटी : ब्रिटिश पीएम

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More